TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

‘द्रौपदी’ रूपा गांगुली की लाइफ की अनकहे राज, लिव-इन में रहकर पछताई, 3 बार की आत्महत्या की कोशिश

महाभारत की द्रौपदी रूपा गांगुली की लाइफ में काफी स्ट्रगल रहे हैं। वह लिव-इन में रहकर पछाताईं फिर प्यार से उठा भरोसा। इसके बाद उन्होंने तीन बार आक्महत्या करने की भी कोशिश की।

साल 1988 में आई महाभारत की द्रोपदी यानी रूपा गांगुली आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हैं। लेकिन उनकी निजी जिंदगी उतनी ही दर्दनाक रही है, जितनी उनकी शोहरत बड़ी। एक शो ‘सच का सामना’ में उन्होंने खुलासा किया था कि उन्होंने तीन बार आत्महत्या की कोशिश की थी। साल 1992 में उन्होंने ध्रुव मुखर्जी से शादी की, लेकिन शादीशुदा जीवन में उन्हें तंगहाली, उपेक्षा और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा। पति ने उनसे अभिनय छोड़ने की मांग की और आर्थिक मदद भी नहीं दी। बाद में तलाक हुआ। तलाक के बाद उनका नाम एक युवा सिंगर दबेंदु से जुड़ा, जो उम्र में उनसे 13 साल छोटा था। दोनों लिव-इन में भी रहे, लेकिन समाजिक दबाव के चलते रूपा ने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया, जिसका उन्हें आज भी अफसोस है। रूपा गांगुली ने हिंदी और बंगाली फिल्मों के साथ कई टीवी सीरियलों में काम किया, लेकिन 'महाभारत' की द्रोपदी का किरदार उनके करियर का मील का पत्थर बना। एक सफल अभिनेत्री होने के बावजूद उनकी निजी ज़िंदगी तकलीफों से भरी रही। यह भी पढ़ें: विदेशी फिल्मों पर ‘ट्रंप टैक्स’ क्या बॉलीवुड पर पड़ेगा असर? ग्लोबल सिनेमा में मची हलचल

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.