Tum Bin एक्ट्रेस का छलका दर्द, जब बॉयज टॉयलेट ले गए थे टीचर, खुली दोस्तों की असलियत
Aisha Ahmed
Rukhsar Rehman Daughter Aisha Ahmed: बॉलीवुड फिल्मों से लेकर टेलीविजन शोज करने वाली फेमस एक्ट्रेस रुखसार रहमान को हर कोई जानता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी एक बेटी भी है, जो उनकी ही तरह एक्ट्रेस हैं। रुखसार की बेटी का नाम आयशा अहमद (Aisha Ahmed) है, जिन्हें आपने कई वेब सीरीज में देखा होगा। छोटी उम्र में पेरेंट्स का तलाक से गुजरने वाली आयशा को अपने स्कूल दिनों में काफी बुली किया गया था, जिसके बारे में उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था।
हॉस्टल में पढ़ी हैं आयशा अहमद
रुखसार रहमान और असद अहमद के तलाक के बाद आयशा को उनकी नानी के पास भेज दिया गया था। मगर जब नानी का निधन हो गया। तब आयशा को उनकी मां ने हॉस्टल में पढ़ाई करने के लिए भेजा था, जहां उन्हें काफी बुली किया गया था। Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बात की थी, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके दोस्तों की असली पहचान भी कैसे हुई।
यह भी पढ़ें: James Bond एक्ट्रेस कर रही राष्ट्रपति के बेटे को डेट? लीक हुईं लिपलॉक करते तस्वीरें
टीचर ले गए थे बॉयज टॉयलेट
आयशा अहमद ने Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में स्कूल के दिनों का एक शॉकिंग किस्सा सुनाते हुए कहा, 'मेरे एक टीचर हुआ करते थे, हम सब ही उनसे बहुत प्यार करते थे। लड़का-लड़की सब उनके फेवरेट हुआ करते थे, एक दिन उन्होंने मुझे अपने ऑफिस में बुलाया। वहां उन्होंने मुझसे सवाल किया कि तुम्हारे में लड़कों में कौन-कौन दोस्त है। तब मैंने उन्हें एक-एक करके सबके नाम बताए। उन्होंने फिर कहा तुमको लगता है कि वो तुम्हारे दोस्त हैं, मैंने कहा हां सर हम बहुत अच्छे दोस्त हैं। उसके बाद वो मुझे बॉयज टॉयलेट ले गए।'
एक्ट्रेस को लेकर करते थे गंदी बातें
एक्ट्रेस आयशा अहमद ने आगे कहा, ' वो मुझे बॉयज टॉयलेट के पास लेकर गए और एक लड़के को उसके बाहर खड़े रहने के लिए बोला। जब मैं बॉयज टॉयलेट के अंदर गई तो मैंने देखा पूरी दीवार पर गर्ल्स की प्राइवेट बॉडी पार्ट्स की ड्राइंग बनी हुई है। उनके साथ में लड़कियों के नाम भी लिखे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मेरा नाम लिखा हुआ था। इसके साथ ही एक जगह लिखा था कि पानी बचाने के लिए रुखसार की बेटी के साथ नहाना चाहिए।' उन्होंने बताया कि वो सब देखकर वो हिल गईं, उनको काफी बुरा लगा था और साथ ही यह की मेरी मां का नाम लिखने की क्या जरूरत थी।
इस फिल्म से मिली पहचान
बता दें कि आयशा अहमद एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं, उन्होंने फिल्म 'तुम बिन' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। मगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। मगर फिल्म ‘थ्री स्टोरीज’ ने आयशा को अलग पहचान दिलाई। आयशा ने इन फिल्मों के अलावा 'लॉक्ड इन','बालकनी बडीज़' और ' ज़िंदगी इनशॉर्ट' जैसी सीरीज में काम किया है।
यह भी पढ़ें: Aditya Pancholi ने बिना धर्म बदले कैसे किया निकाह, बेगम का 36 साल बाद चौंकाने वाला खुलासा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.