Rubina Dilaik Abhinav Shukla Financial Struggle: टीवी के पॉपुलर कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को आपने लग्जरी लाइफ जीते हुए देखा होगा। ये दोनों अक्सर अपने लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। हालांकि, अब इन दोनों ने नेशनल टीवी पर एक शॉकिंग खुलासा किया है। ‘पति पत्नी और पंगा’ में रुबीना और अभिनव ने अब अपनी पर्सनल लाइफ पर बड़ा खुलासा किया है। अभिनव एक वक्त पर आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे और उनकी हालत कितनी खराब थी, उसके बारे में बताते हुए उनके आंसू बहने लगे। वो ठीक से अपनी बात रख भी नहीं पाए और रुबीना को पूरी कहानी सुनानी पड़ी।
रुबीना ने बताया कि अभिनव पैसों की तंगी से जूझ रहे थे। प्रोमो वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अभिनव शुक्ला उस वक्त को याद कर बुरी तरह रोने लगते हैं। ऐसे में उनकी बीवी रुबीना उन्हें संभालती हैं। अपनी आंखों में आंसू लिए अभिनव सिर झुकाए कहते हैं कि एक समय था और वो रो पड़ते हैं। फिर रुबीना बताती हैं कि हम दोनों एक-दूसरे का बर्थडे बहुत स्पेशल तरह से सेलिब्रेट करते हैं। मेरे बर्थडे पर वो एक गिफ्ट बैग लाए थे। मैंने उसे एक्सेप्ट नहीं किया, बल्कि नखरे करने लगी। मैंने कहा ये क्या है? फिर अभिनव ने कहा कि इस बार पैसे नहीं थे। रुबीना बोलीं कि उन्हें ये बात बुरी तरह हिट हुई। कपल का इमोशनल ब्रेकडाउन शो में देखने को मिला है।