Tuesday, 11 February, 2025

---विज्ञापन---

Ambani Family Latest photos: अंबानी परिवार के रॉयल लुक ने  NMACC इवेंट की चुरा ली लाइमलाइट, राधिका के ब्लैक साड़ी अवतार में लगीं खूबसूरत  

Ambani Family Latest photos: नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट (NMCC)में पूरे अंबानी परिवार ने बड़े ही रॉयल अंदाज में शिरकत की। सभी अपने लुक और स्टाइल से सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचने में सफल रहे। इस इवेंट का आयोजन शुक्रवार को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के जियो वर्ल्ड गार्डन में किया […]

Mukesh Ambani, Ambani Family Pics, Nita Ambani NMCC event photos

Ambani Family Latest photos: नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट (NMCC)में पूरे अंबानी परिवार ने बड़े ही रॉयल अंदाज में शिरकत की। सभी अपने लुक और स्टाइल से सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचने में सफल रहे। इस इवेंट का आयोजन शुक्रवार को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के जियो वर्ल्ड गार्डन में किया गया था।

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी लुक

NMACC Event: Nita Ambani-Mukesh Ambani Pose For Paps; Rajinikanth, Alia Bhatt and Others Attend | Pics

सेंटर के लॉन्च इवेंट में नीता अंबानी ने पति मुकेश अंबानी के साथ शिरकत की। इस दौरान दोनों की कुछ शानदार फोटोज सामने आई हैं। नीता अंबानी ने क्लासिक रॉयल ब्लू कलर की बनारसी साड़ी पहनकर लॉन्च इवेंट में शिरकत की, तो वहीं मुकेश अंबानी भी ब्लैक कलर के बंदगला आउटफिट में दिखे।

नीता अंबानी का ट्रेडिशनल लुक

Neeta Ambani

 

नीता अंबानी ने इवेंट में बनारसी साड़ी के साथ गले में कुंदन का हार और कान में कुंदन ईयररिंग्स और मैचिंग कलर की चूड़ियों के साथ अपने जो ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट किया हुआ था। बात उनके मेकअप की करें तो उन्होने न्यूड मेकअप किया हुआ था। सभी की निगाहें उनके इस लुक से हट नहीं रही थी।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शानदार ट्यूनिंग

NMACC Grand Opening: Anant Ambani and Radhika Merchant Twin In Black. See PICS | Entertainment News, Times Now

इस मौके पर मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट ने भी शिरकत की। राधिका ने इवेंट में काली साड़ी वियर की थी, जिसमें वो बेहद ही सुंदर नजर आ रही थीं। साथ में अनंत ने भी राधिका के साथ ट्युनिंग कर ब्लैक आउटफिट पहना हुआ था जिसमें वो भी बेहद हैंडसम दिख रहे थे। राधिका ने तो पूरी महफिल की लाइमलाइट ही चुरा ली थी।

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता का खास लुक

Radhika Merchant-Anant Ambani, Mukesh Ambani-Nita Ambani, Isha arrive at NMACC event

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने भी खास अंदाज में इवेंट में शिरकत की। श्लोका ने ट्रेडिशनल साड़ी के साथ मांग टीका पहना हुआ था, और आकाश ने ग्रीन कलर का आउटफिट वियर किया हुआ था। जिसमें दोनों की जोड़ी काफी प्यारी लग रही थी।

ईशा अंबानी के सिंपल लुक ने खींचा लोगों का ध्यान

NMACC Event: Nita Ambani-Mukesh Ambani Pose For Paps; Rajinikanth, Alia Bhatt and Others Attend | Pics

बेटी ईशा अंबानी ने भी बेहद खास लुक के साथ इवेंट में शिरकत की। जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं। उन्होंने बहुत सिंपल लुक कैरी किया हुआ था। लेकिन फिर भी सभी का ध्यान बार-बार उन पर जा रहा था।

 

First published on: Apr 01, 2023 09:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.