Monday, 25 November, 2024

---विज्ञापन---

किसिंग-इंटीमेट सीन बने फिल्म के लिए मुसीबत, ये 7 फिल्में भी इस देश में नहीं हो पाईं रिलीज

It Ends With Us Banned In Qatar: फिल्मों को सेंसर बोर्ड से गुजरकर थियेटर तक का सफर तय करना पड़ता है और जहां कई बार कुछ सीन्स पर बदलाव किए जाते हैं। इस बीच हॉलीवुड की नई रोमांटिक फिल्म ‘इट एंड्स विद अस’को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

it ends with us movie

It Ends With Us Banned In Qatar: फिल्मों में किसिंग और इंटीमीट सीन अब आम बात हो गई है और अब तो हॉलीवुड ही नहीं बल्कि बॉलीवुड मूवीज में भी ऐसे सीन देखने को मिलते हैं। मगर फिल्मों को सेंसर बोर्ड से गुजरकर थियेटर तक का सफर तय करना पड़ता है और जहां कई बार कुछ सीन्स पर बदलाव किए जाते हैं। इस बीच हॉलीवुड की नई रोमांटिक फिल्म ‘इट एंड्स विद अस’को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

इस देश में बैन हुई ‘इट एंड्स विद अस

हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली की नई फिल्म ‘इट एंड्स विद अस’  (It Ends With Us Banned In Qatar) कतर में रिलीज नहीं हो पाएगी। यह एक रोमांटिक फिल्म है और इसमें किसिंग और इंटीमेट सीन्स मौजूद है, जिनकी वजह से सेंसर बोर्ड ने मूवी की रिलीज पर ही कैंची चला दी है। फिल्म ‘इट एंड्स विद अस’ को सिर्फ कतर देश में बैन किया गया है।

क्यों लगाई फिल्म की रिलीज पर रोक?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कतर की सेंसरशिप समिति ने सोनी पिक्चर्स और वेफरर स्टूडियोज की पीजी-13 फिल्म की रिलीज पर बैन लगा दिया है। कतर में सेंसरशिप के नियम काफी ज्यादा सख्त है और इस वजह से एडल्ट सीन के चलते फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई गई है। जानकारी के लिए बताते चले कि कतर में अमेरिकी फिल्मों की रिलीज पर रोक का इतिहास काफी पुराना है।

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय संग तलाक की अफवाहों का अभिषेक बच्चन ने बताया सच! देखें वायरल वीडियो

किसिंग और इंटीमेट सीन बनी वजह

हॉलीवुड रोमांटिक फिल्म ‘इट एंड्स विद अस’कोलीन हूवर की पॉपुलर नॉवल पर बेस्ड है और इस फिल्म का डायरेक्शन जस्टिन बाल्डोनी ने किया है। फिल्म में किसिंग सीन और कुछ इंटीमेट सीन्स भी हैं, जिनकी वजह से ही कतर ने इसकी रिलीज पर रोक लगा दी है।

7 फिल्मों की रिलीज पर लग चुकी है रोक

कतर में अब तक कई हॉलीवुड फिल्मों पर बैन लग चुका है, जिसमें से कुछ 7 फिल्मों के नाम हम आपको बताने जा रहे हैं। कतर में ‘नो हार्ड फीलिंग्स’,‘लाइटइयर’,‘एनीवन बट यू’,‘टॉय स्टोरी’के अलावा ‘बार्बी’, ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’और ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’जैसी फिल्में शामिल हैं, जिनकी रिलीज पर कतर में बैन लग चुका है।

यह भी पढ़ें: तलाक के चंद महीनों बाद Ex पति की बाहों में एक्ट्रेस Charu Asopa को देख भड़के लोग, बताया नौटंकी

First published on: Aug 11, 2024 06:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.