Tuesday, 30 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

2 घंटे 15 मिनट की ये फिल्म हंसा-हंसाकर कर देगी लोट-पोट, इस OTT पर बिंज वॉच

Romance Comedy Movie: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी फिल्म जिसकी कहानी आपके दिल को छू जाएगी. इस फिल्म में आपको एक बेहतरीन फैमिली ड्रामा भी देखने को मिलेगा.

Romance Comedy Movie
Romance Comedy Movie

Romance Comedy Movie: साउथ फिल्म इंडस्ट्री पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से बढ़ रही है. इस इंडस्ट्री में रोमांस से लेकर कॉमेडी, एक्शन, क्राइम और थ्रिलर तक एक जॉनर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही हैं. ऐसी एक शानदार फिल्म हम आपके लिए लेकर आये हैं, जो आपको हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देगी. इसके अलावा इस फिल्म में आपको एक बेहतरीन फैमिली ड्रामा भी देखने को मिलेगा. जिसकी कहानी आपके दिल को छू जाएगी. इस फिल्म को आप OTT पर फ्री में बिंज वॉच कर सकते हैं.

यह है फिल्म का नाम

इस बेहतरीन फिल्म का नाम ‘Guruvayoor Ambalanadayil’ है, जो एक मलयालम भाषा की फिल्म है. इस फिल्म को इसी नाम से हिंदी में भी डब किया गया है. मूवी में रोमांस और कॉमेडी के डबल डोज के साथ फैमिली का शादी वाला ड्रामा भी देखने मिलेगा. इसके अलावा इस मूवी में आपको एक बेहतरीन ट्विस्ट भी देखने को मिलेगा.

यह भी पढे़ं: Kalki 2898 AD के अश्वत्थामा से भी खतरनाक है शुक्राचार्य का लुक, Mahakali से सामने आई पहली झलक

क्या कहती है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी दुबई में नौकरी कर रहे वेनु की पहचान से होती है, जिसकी जल्द ही शादी होने वाली है. इसके बाद वेनु के माता-पिता को दिखाया जाता है, जो ये बात कर रहे होते हैं कि वेनु शादी करने को राजी नहीं था, लेकिन आनंद ने उसे ऐसा समझाया कि वो शादी के लिए मान गया. आनंद वेनु की होने वाली पत्नी अंजली का बड़ा भाई है. दरअसल, वेनु एक लड़की से प्यार करता था जिसके साथ उसका ब्रेकअप हो जाता है. इसके बाद से ही वेनु शादी से भाग रहा था, जिसे आनंद ने समझाया और शादी के लिए मनाया. इसके बाद आनंद और वेनु के बीच की दोस्ती मजबूत हो जाती है. सब कुछ सही चल रहा होता है तभी एक ट्विस्ट आता है जिसके बाद सब कुछ बदल जाता है.

क्या देख सकते है मूवी?

इस फिल्म को आप जियोहॉटस्टार पर शानदार हिंदी डब के साथ फ्री में देख सकते हैं. इस फिल्म में अनस्वरा राजन, बेसिल जोसेफ, निखिल विमल और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं. इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 6.6 की रेटिंग मिली है.

First published on: Sep 30, 2025 03:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.