Rituraj Singh Death: अनुपमा फेम एक्टर ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) का 20 फरवरी को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। एक्टर न 60 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। एक्टर की मौत की खबर से फिल्म इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है। अभिनेता ने ज्योति, हिटलर दीदी, शपथ, वॉरियर हाई, आहट और अदालत, दीया और बाती हम जैसे कई टीवी शो में काम किया और हाल ही में वो सिद्धार्थ मल्होत्रा की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में भी दमदार भूमिका में नजर आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतुराज सिंह को अग्नाशय से जुड़ी किसी बीमारी ने घेर लिया था। पता चला है कि एक्टर को कार्डियक अरेस्ट हुआ जिससे उनकी मौत हो गई।
इंडियन पुलिस फोर्स में आए थे नजर
दिग्गज अभिनेता ऋतुराज सिंह ने हालिया रिलीज वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में भी अपनी दमदार भूमिका से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी वाली इस सीरीज में एक्टर ने आतंकवादी का रोल अदा किया था।
Rest In peace🙏🕊️#Anupama #RiturajSingh pic.twitter.com/yPzTgZcPS2
— Rups_mylifeline(Aarti) (@Aarti_rups) February 20, 2024
अनुपना में लोगों का जीता दिल
एक्टर की अचानक आई मौत की खबर से इंडस्ट्री में गम के बादल छा गए हैं। दिग्गज एक्टर ऋतुराज सिंह छोटे पर्दे के फेमस शो अनुपमा में अपने किरदार से लोगों का दिल जीत रहे थे। वहीं अभिनेता ने रिश्ता क्या कहलाता है में भी अपनी एक्टिंग का परिचय दिया था। बता दें कि एक्टर ने ‘अनुपमा’ में दे एक रेस्टोरेंट के सख्त मालिक का किरदार निभाया था। एक्टर की अदाकारी ने लोगों को उनका कायल कर दिया।
TV actor Rituraj Singh passes away due to cardiac arrest at the age of 59https://t.co/fsgQ3fGiPr
— The Times Of India (@timesofindia) February 20, 2024
वहीं अभिनेता ने रिश्ता क्या कहलाता है में भी अपनी एक्टिंग का परिचय दिया था।
फैंस दे रहे श्रद्धांजलि
जैसे ही ये खबर सामने आई की दिग्गज अभिनेता ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है, सभी हैरान हो गए। एक्टर की अचानक मौत ने सभी को इस कदर झकझोर दिया की किसी को यकीन भी नहीं हो रहा। एक यूजर ने लिखा भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
एक अन्य ने लिखा- मैं इस खबर को सुनकर हैरान हुं अभी तो इंडियन पुलिस फोर्स में देखा था। एक अन्य ने लिखा है- वो सच्ची आत्मा थीं। वहीं कई लोगों ने लिखा- रेस्ट इन पीस।