(Report By: Subhash K Jha): 30 अप्रैल को बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर ऋषि कपूर की डेथ एनिवर्सरी होती है। भले ही आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी सुपरहिट फिल्मों के जरिए वो हमेशा ही लोगों के बीच जिंदा हैं। ऋषि कपूर सिर्फ एक दिग्गज आर्टिस्ट ही नहीं थे, बल्कि उनकी जड़ें हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर से जुड़ी हुई थीं। उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का एक खास रिश्ता कश्मीर से भी रहा है, जो आज भी कपूर खानदान की यादों में जिंदा है। कश्मीर से अपने खास लगाव के बारे में खुद एक पुराने इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने इसका जिक्र किया था।
यह भी पढ़ें: Misha Agarwal के निधन पर बोलीं तापसी पन्नू, कहा- मुझे डर है कि 1दिन…
कश्मीर में ऋषि कपूर की पुरानी यादें
दरअसल, साल 2011 में ऋषि कपूर बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज अली की भाई की शादी में शरीक होने कश्मीर पहुंचे थे। जब लंबे अरसे बाद कश्मीर पहुंचे ऋषि कपूर ने खुलासा किया था कि उनकी पहली फिल्म ‘बॉबी’ की शूटिंग कश्मीर में ही हुई थी। ऐसे में एक्टर ने उन सभी जगहों पर घूमने का मन बनाया था, जहां उनकी पहली फिल्म की शूटिंग हुई थी।
कश्मीर में हुई ‘बॉबी’ की शूटिंग
इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने कश्मीर के बारे में बात करते हुए बताया था, ‘मैं इतने लंबे समय के बाद कश्मीर गया था। अचानक मैंने उन सभी जगहों पर वापस जाने का फैसला किया, जहां मेरे पिता (राज कपूर) ने मेरे और डिंपल के साथ मेरी पहली फिल्म बॉबी की शूटिंग की थी। मेरा विश्वास करें, मुझे इन पुरानी यादों को ताजा करने वाली यात्राओं से नफरत है। पीछे देखने का वक्त कहां मिलता है? लेकिन यह खास था। मैं उस जगह भी गया जहां हमने ‘चाभी खो जाए’ की शूटिंग की थी। ऐसा लगा जैसे समय वहां रुक गया हो। वही झोपड़ी, वही हरियाली, वही खिले हुए फूल और यहाँ तक कि फूलों के रंग भी बिल्कुल वही थे। गाने के लिए बाहरी हिस्सा 39 साल पहले यहीं फिल्माया गया था।’
रणबीर कपूर कब गए कश्मीर
इस दौरान ऋषि कपूर ने इमोशन होते हुए कहा था, ‘मैं 23 साल बाद कश्मीर गया हूं। रणबीर जब बच्चा था तब से कश्मीर गया है। मुझे लगता था कि इस तरह की परिस्थितियां सिर्फ मूवीज में ही दिखाई देती हैं, जहां एक आदमी अपने अतीत से जुड़ता है, लेकिन देखिए… ये सच है! ये गुलमर्ग है, ये कश्मीर है, वो जगह जिसने मुझे वो बनाया जो मैं हूं। मुझे हमेशा कश्मीर से प्यार रहेगा और मैं इसका ऋणी रहूंगा। रणबीर ने भी रॉकस्टार के लिए कश्मीर में शूटिंग की है, इस बात से मैं बहुत खुश हूं।’
कश्मीर से कपूर परिवार का जुड़ाव
इस दौरान कपूर परिवार से कश्मीर के जुड़ाव के बारे में ऋषि कपूर ने बताया था, ‘मेरे दादा पृथ्वीराज कपूर 1940 के दशक में अपने थिएटर ग्रुप के साथ दो महीने के लिए कश्मीर आए थे। क्या आप जानते हैं, मेरे पिता राज कपूर कश्मीर में शूटिंग करने वाले पहले फिल्म मेकर थे? उन्होंने घाटी में बरसात की शूटिंग की थी, वो पूरी टीम को ले जाने का जोखिम नहीं उठा सकते थे, इसलिए वे सिर्फ कैमरामैन, वॉटर मैकेनिक के साथ गए थे। फिर बेशक मुझे आपको शम्मी कपूर और शशि कपूर के कश्मीर से जुड़ाव के बारे में बताने की ज़रूरत नहीं है। मैंने कश्मीर में 15 मूवीज शूट की हैं, जिसमें बतौर हीरो मेरी पहली फिल्म भी शामिल है।’
यह भी पढ़ें: Housefull 5 से पहले निपटा डालें ये 5 ‘किलर-कॉमेडी’, सस्पेंस विद फन का मिलेगा मजा