Sunday, 19 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Rise and Fall के Winner अर्जुन बिजलानी को ट्रॉफी के साथ मिले इतने पैसे, Prize Money जान उड़ेंगे होश

Rise and Fall Winner Prize Money: ओटीटी के रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल’ के पहले विनर अर्जुन बिजलानी को ट्रॉफी के साथ-साथ प्राइज मनी के तौर पर काफी मोटी रकम मिली है.

Rise and Fall Winner Prize Money
अर्जुन बिजलानी को ट्रॉफी के साथ मिले इतने पैसे

Rise and Fall Winner Prize Money: अमाजोन प्राइम वीडियो के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ का ग्रैंड फिनाल हो गया है. लंबे इंतजार के बाद अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो को अपना पहला विजन मिल गया है. 42 दिन पहले 11 कंटेस्टेंट के साथ शुरू होने वाले इस शो के फाइनल तक में सिर्फ आरुष भोला, अरबाज पटेल, अर्जुन बिजलानी, आकृति नेगी और धनश्री वर्मा ही पहुंचे. वहीं, फाइनल में अर्जुन बिजलानी ने इन सभी को हराकर ‘राइज एंड फॉल’ के पहले सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इस ट्रॉफी के साथ अर्जुन बिजलानी को काफी बड़ी प्राइज मनी भी मिली है.

अर्जुन बिजलानी को मिली इतनी प्राइज मनी

रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के पहले विनर अर्जुन बिजलानी को ट्रॉफी के साथ-साथ प्राइज मनी के तौर पर काफी मोटी रकम मिली है. आरुष भोला, आकृति नेगी, धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल को हराकर ट्रॉफी पर अपना नाम लिखने वाले अर्जुन बिजलानी को 28 लाख 10 हजार रुपये की प्राइज मनी मिली है. सोशल मीडिया पर ट्रॉफी के साथ अर्जुन बिजलानी की तस्वीर खूब वायरल हो रही है.

यह भी पढ़ें: Diwali 2025: इस बार दिवाली को इन 4 भोजपुरी फिल्मों के साथ बनाए खास, सारी की सारी OTT पर Free

शो के विनर पर फैंस का रिएक्शन

‘राइज एंड फॉल’ के ग्रैंड फिनाले और अर्जुन बिजलानी के विनर बनने को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के लगातार रिएक्शन सामने आ रहे है. जहां कई यूजर्स अर्जुन बिजलानी की जीत पर खुश हैं, तो वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि आरुष भोला और आकृति नेगी को शो का विनर बनना चाहिए था.

ग्रैंड फिनाले में पवन सिंह ने जमाया रंग

मालूम हो कि ‘राइज एंड फॉल’ फिनाले को लेकर फैंस बीती रात से ही काफी एक्साइडेट थे. वहीं, ग्रैंड फिनाले में शो के एक्स कंटेस्टेंट पवन सिंह ने अपने भोजपुरी गानों के साथ एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया है. इन पर उन्होंने फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स धनश्री वर्मा और आकृति नेगी के साथ जमकर डांस किया. सोशल मीडिया पर इन तीनों का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

First published on: Oct 17, 2025 01:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.