Bollywood Actress Birthday Special: बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी दुनिया है, जहां चमकने के लिए एक्टर्स को लगातार मेहनत करनी पड़ती है और हिट फिल्में देनी पड़ती है. ज्यादा एक्टर्स इस दुनिया में रहने के लिए काफी मेहनत करते हैं. कुछ एक्टर्स अपनी एक गलती की वजह से अपना करियर बर्बाद कर लेते हैं. आज हम आपको इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं. जिसने ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म के साथ अपने करियर की शुरुआत की और एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी. लेकिन आज वो फिल्मी दुनिया से गायब हो चुकी हैं. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस रिमी सेन की, जो आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं.
रिमी सेन का असली नाम
रिमी सेन का जन्म पश्चिम बंगाल की राजधानी कलकत्ता के एक बंगाली वैद्य परिवार में हुआ था. उनका असली नाम 'सुभमित्रा सेन' है; फिल्मों के लिए उन्होंने नाम रिमी सेन रख लिया था. उन्होंने कलकत्ता यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. रिमी सेन ने पढ़ाई के साथ-साथ क्लासिकल डांस भी सीखा है. रिमी सेन बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं.
यह भी पढ़ें: ‘शक्तिमान’ से लेकर Bigg Boss तक, इन टीवी शो की Raju Srivastav ने बढ़ाई TRP
रिमी सेन का एक्टिंग करियर
रिमी सेन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2002 में तेलुगु फिल्म 'नी थोडु कवाली' से की थी, जिसमें वे लीड एक्ट्रेस थीं. इसके बाद अगले साल 2003 में रिमी सेन ने बॉलीवुड में कदम रखा. उन्होंने फिल्म 'हंगामा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई. इस फिल्म में उन्होंने अक्षय खन्ना, परेश रावल और आफताब शिवदासानी के साथ स्क्रीन शेयर की थी. इस फिल्म ने रिमी सेन को रातोंरात स्टार बना दिया.
इसके बाद रिमी सेन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा; उन्होंने एक के बाद एक ‘गोलमाल’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘क्योंकि’, और ‘धूम’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी. इन सभी फिल्मों में रिमी ने अपनी एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग से फैंस का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की.
अचानक ही फिल्मों को कहा अलविदा
सालों तक इंडस्ट्री और फैंस के दिलों में राज करने के बाद रिमी ने अचानक ही फिल्मी दुनिया को बाय-बाय कह दिया. साल 2011 में आई फिल्म 'थैंक यू' और 'शागिर्द' में उन्हें आखिरी बार देखा गया था. फिल्म 'थैंक यू' में भी उन्होंने अक्षय कुमार, सोनम कपूर और सुनील शेट्टी की प्रेजेंट्स धुमिल कर दिया था. फैंस को इरफान खान के साथ उनकी कैमिस्ट्री काफी पसंद आई थी. एक्टिंग को अलविदा कहने के बाद रिमी ने साल 2016 में फिल्म 'बुधिया सिंह- बॉर्न टू रन' से प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू किया था.
यह भी पढ़ें: कौन हैं The Ba***ds of Bollywood के विलेन की बेटी? जिनकी हो रही Kareena Kapoor से तुलना
खुद किया अपना करियर बर्बाद
एक बार एक इंटरव्यू में रिमी सेन ने बताया था कि वह एक क्लासिकल डांसर थी और इसलिए उनके एक्टिंग का टैलेंट नेचुरली था, जिसका वह सही से इस्तेमाल कर पा रही थी. उन्हें सिर्फ कॉमेडी फिल्में ऑफर हो रही थीं और वह इन फिल्मों में किसी कोने पड़े फर्नीचर की तरह नहीं दिखना चाहती थी. रिमी ने कहा कि उन्होंने अपना करियर खुद ही बर्बाद किया है.