पवित्रा गौड़ा और दर्शन की जोड़ी जेल में रहेगी, Renuka Swamy Murder Case में क्यों नहीं हुई जमानत?
Renuka Swamy Murder Case Latest Update: रेणुका स्वामी मर्डर केस (Renuka swamy Murder Case) तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस केस में एक नया मोड़ आ गया है। केस के मुख्य आरोपी दर्शन (Darshan) और पवित्रा गौड़ा (Pavithra Gowda) की जमानत खारिज हो गई है। ऐसे में उन्हें अभी और जेल की रोटी और हवा खानी होगी। हालांकि इस केस से जुड़े 3 लोगों को बेल मिल गई है। जिन लोगों को कोर्ट से राहत मिली है उनके नाम हैं निखिल नाइक, केशव मूर्ति और कार्तिक। वहीं अब सवाल ये उठता है कि आखिर पवित्रा और दर्शन की जमानत क्यों खारिज की गई?
नहीं मिली पवित्रा और दर्शन को जमानत
कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन थूगुदीप की जमानत को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। अब उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई 27 सितंबर को होगी। हालांकि उम्मीद थी कि इस बार उन्हें राहत मिल जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। जानकारी के लिए बता दें कि दर्शन को रेणुका स्वामी मर्डर केस में 100 दिनों की न्यायिक हिरासत के बाद जमानत के लिए अर्जी देनी पड़ी थी। वहीं पवित्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई भी 25 सितंबर तक टल गई है। अब आगे पता चलेगा कि उन्हें रिहाई मिलती है या नहीं।
यह भी पढ़ें: KBC 16: 1 करोड़ का सवाल, दिमाग के साथ खेलते तो 47 लाख हार जाते उज्ज्वल, जवाब जान लें
क्यों खारिज हुई जमानत
वहीं अब सवाल ये उठता है कि आखिर उनकी जमानत खारिज क्यों हुई? दरअसल दर्शन और पवित्रा रेणुका स्वामी मर्डर के प्राइमरी आरोपी हैं ऐसे में उनकी जमानत मिलना कोई आसान काम नहीं हैं। वहीं अभी पुलिस की कार्रवाई भी पूरी नहीं हुई है, और इस वजह से दर्शन और पवित्रा की जमानत खारिज हुई है। अब ये कहना मुश्किल है कि दोनों को कोर्ट से कब राहत मिलेगी।
जानें क्या है पूरा मामला?
हालांकि रेणुका स्वामी मर्डर केस एक चर्चित केस है जिसके बारे में लोग जानते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी होंगे जो ये नहीं जानते होंगे। उन्हें बता दें कि रेणुका स्वामी दर्शन का बहुत बड़ा फैन था। यही कारण बना उसकी मौत का। दरअसल वो दर्शन की कथित गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और गंदे कमेंट्स करता था। उसे उन दोनों का रिश्ता बिल्कुल भी पसंद नहीं था। रेणुका का सोचना था कि पवित्रा की वजह से दर्शन की मैरिड लाइफ में दिक्कतें आ रही हैं। पवित्रा ने इस बात के बारे में दर्शन को बताया तो दोनों ने मिलकर उसका अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया।
यह भी पढ़ें: कौन हैं उर्मिला मातोंडकर के पति? ‘रंगीला गर्ल’ जिनसे खत्म करने जा रहीं रिश्ता
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.