Who Is Mohsin Akhtar Mir Urmila Matondkar Husband: बॉलीवुड की बिंदास गर्ल कही जाने वाली उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने बेशक फिल्मों से दूरी बना ली हो लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी अक्सर छाई रहती हैं। एक बार फिर से वो चर्चा में आ गई हैं, इसके पीछे की वजह है उनका तलाक। जी हां, गॉसिप के गलियारों में खबरें तेज हैं कि उर्मिला अपने पति मोहसिन अख्तर मीर (Mohsin Akhtar Mir) से तलाक ले रही हैं। इसके लिए उन्होंने कोर्ट में अर्जी डाल दी है। हालांकि उर्मिला वो नाम है जो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। लेकिन उनके हसबैंड को लोग कम ही जानते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो चलिए जानते हैं उर्मिला के पति के बारे में विस्तार से…
कौन हैं मोहसिन अख्तर मीर?
उर्मिला मातोंडकर ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी है। एक्ट्रेस अपनी फिल्मों से साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चाओं में रही हैं। अब उर्मिला के तलाक की खबरें आ रही हैं तो इसी बीच उनके पति के बारे में भी जान लेते हैं कि वो कौन हैं? दरअसल मीर एक कश्मीरी मॉडल हैं जिन्होंने 21 साल की उम्र में एक्टिंग करने के लिए मुंबई का रुख किया था।
2009 में आई फिल्म ‘इट्स ए मैन्स वर्ल्ड’ से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। मीर ने प्रीति ज़िंटा के साथ एक विज्ञापन में भी काम किया है। इसके अलावा वो ज़ोया अख़्तर की फिल्म लक बाय चांस में भी नजर आ चुके हैं। उनकी फिल्मों की लिस्ट में मस्त कलंदर, बीए पास, जैसी फिल्में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: KBC 16: 1 करोड़ का सवाल, दिमाग के साथ खेलते तो 47 लाख हार जाते उज्ज्वल, जवाब जान लें
बिजनेसमैन भी हैं
एक्टिंग में अपने करियर को आगे बढ़ता न देख मोहसिन ने प्लान बी बनाया। जी हां, एक्टिंग में फ्लॉप रहे मीर एक हिट बिजनेसमैन बने। उन्होंने फिल्मी दुनिया को छोड़ कश्मीरी कढ़ाई का बिजनेस शुरू किया। अब वो इंडस्ट्री के जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लेबल के साथ काम कर रहे हैं। कुछ इवेंट्स में उर्मिला और मीर को साथ में भी देखा गया है।
क्यों ले रहे तलाक
जब किसी सेलेब्स की तलाक की खबर आती है तो इससे पहले उनके अनबन की खबरें आने लगती हैं। लेकिन मीर और उर्मिला के तलाक की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। जी हां, एक्ट्रेस की इससे पहले कोई ऐसी खबर नहीं आई जिससे पता चले कि उनकी मैरिड लाइफ में कोई दिक्कत आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उर्मिला अब अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं ऐसे में वो तलाक ले रही हैं। हालांकि अभी तक एक्ट्रेस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बस खबरें हैं कि उन्होंने कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी है।
उर्मिला का लास्ट पोस्ट दे रहा तलाक का हिंट
इसी बीच उर्मिला मातोंडकर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर की है जिस पर लिखा है कि मैं बड़े पर्दे या ओटीटी पर वापस आने की चाहत महसूस कर सकती हूं।” इस लाइन को पढ़ कहीं न कहीं लग रहा है कि अब 50 साल की एक्ट्रेस अपने 40 साल के पति को तलाक दे अपने करियर पर पूरी तरह से फोकस करना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें: Urmila Matondkar क्यों ले रहीं 10 साल छोटे पति से तलाक, खत्म हो रहा 8 साल पुराना रिश्ता