हिंदी सिनेमा की सदाबहार अदाकारा रेखा जितनी अपनी एक्टिंग और स्टाइल के लिए मशहूर हैं। उससे कई गुना ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ और परिवार को लेकर भी चर्चा होती है। बहुत कम लोग जानते हैं कि रेखा की एक सगी बहन राधा भी थीं, जो खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं थीं। राधा ने मॉडलिंग में खूब नाम कमाया और तमिल फिल्मों में भी काम किया। दिलचस्प बात यह है कि उन्हें ‘बॉबी’ फिल्म का ऑफर मिला था, लेकिन एक फैसले की वजह से उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी, जिसने बाद में डिंपल कपाड़िया की किस्मत बदल दी।
रेखा और राधा दोनों ही अपने-अपने अंदाज में पब्लिक की नजरों में आईं, लेकिन रेखा जहां अभिनय में रच-बस गईं, वहीं राधा ने जल्द ही ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह दिया। साल 1981 में राधा ने अपने बचपन के दोस्त उस्मान सईद से शादी कर ली, जो मशहूर साउथ डायरेक्टर एस.एम. अब्बास के बेटे हैं। आज राधा अपने परिवार के साथ शांत और सादा जीवन जी रही हैं। रेखा और राधा के रिश्ते हमेशा आत्मीयता से भरे रहे हैं, हालांकि वे लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।
यह भी पढ़ें: राहुल विजय कौन? जिसके लिए मलाइका अरोड़ा ने लिखा ‘लव यू’