Rekha Birthday Special: रेखा आज भी लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं. उनका नाम उन कलाकारों में शामिल है जिनकी बराबरी न उस दौर में कोई कर सका और न ही आज मुमकिन है. हुत कम उम्र में उन्होंने अपने परिवार की जिम्मेदारी खुद उठाई और अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में पहचान बनाई. पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के उतार-चढ़ाव के बावजूद रेखा ने कभी हार नहीं मानी. आइए जानते हैं उनकी पहली फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा
मजबूरी में रखा इंडस्ट्री में कदम
रेखा का फिल्म इंडस्ट्री में आना किसी सपने का नहीं, बल्कि मजबूरी का नतीजा था. बचपन में उन्होंने खुदकुशी की कोशिश की थी, लेकिन डॉक्टरों ने समय रहते उन्हें बचा लिया. इसके बाद उनकी मां ने उन्हें दो ऑप्शन दिए कि या तो वो शादी कर ले या एक्टिंग शुरू कर दे. रेखा ने एक्टिंग का रास्ता चुना. उनके पिता जेमिनी गणेशन उस वक्त साउथ इंडस्ट्री के बड़े स्टार थे, लेकिन उन्होंने कभी अपनी बेटी की मदद नहीं की. रेखा ने सिर्फ 14 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया और काम करना शुरू कर दिया. हालांकि, उनके पिता के डर से इंडस्ट्री में कोई भी उनकी मदद करने को तैयार नहीं था. इस वजह से उन्हें खुद को इस दुनिया में साबित करने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा
किस एक्टर ने किया जबरदस्ती किस
जब रेखा अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तब उनके को-एक्टर विश्वजीत ने बिना किसी चेतावनी के कैमरे पर उन्हें जबरदस्ती किस कर दिया था. उस वक्त पूरा क्रू तालियां बजा रहा था, जबकि रेखा के लिए ये सब झेलना मुश्किल था. वो उस समय एक टीनएजर थीं और इस हरकत की वजह से रोने लगी थीं. हालांकि, प्रोड्यूसर का कहना था की रेखा ने उस सीन के लिए सहमति दी थी लेकिन, रेखा का कहना था कि ये सब अचानक से हुआ जिस वजह से वो चौंक गईं थीं.