Karwa Chauth 2024: करवा चौथ इस बार 20 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर पति की लंबी उम्र का व्रत रखती हैं। हम आपके लिए फिल्म इंडस्ट्री की हसीनाओं की मेहंदी के कुछ लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं। ये मेहंदी डिजाइन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे। वहीं सासू मां भी आपकी नजर उतारेंगी। मौनी रॉय से लेकर ताहिरा कश्यप तक के ये डिजाइन करवा चौथ के लिए एकदम परफेक्ट हैं। आइए आपको दिखाते हैं सेलेब्स के स्टाइलिश और यूनिक मेहंदी डिजाइन।
मौनी रॉय
सबसे पहले बात करते हैं मौनी रॉय की। मोनी की मेहंदी के डिजाइन से आपका करवा चौथ बेस्ट बन जाएगा। ये काफी यूनिक और स्टाइलिश डिजाइन है। उनके हाथों पर भगवान शिव और पार्वती की फोटो का डिजाइन था। ये वाकई बेहद सुंदर है।
ताहिरा कश्यप
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप का भी मेहंदी डिजाइन काफी खूबसूरत लुक देगा। इसमें लविंग लाइफ को बर्फ के टुकड़ों के रूप में दिखाया गया है। इस मेहंदी स्टाइल को देख आपके पति देव भी खुश हो जाएंगे। वहीं इस करवा चौथ ये डिजाइन काफी अलग है। इसे आप जरूर ट्राई करें।
यह भी पढ़ें: Khel Khel Mein OTT Release: पुरानी फॉर्म में दिखे अक्षय कुमार, इन 5 कॉमेडी सीन्स को देख नहीं रुकेगी हंसी
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ का ये मेहंदी डिजाइन लगाकर आपके हाथ भी खिल उठेंगे। कैटरीना ने इसे अपनी शादी के टाइम पर हाथों पर बनवाया था। वहीं आप इसे करवा चौथ पर बनवा सकते हैं। ये वाकई ट्रेंडिंग डिजाइन में से एक है। वहीं इससे आपकी खूबसूरत और बढ़ जाएगी।
मनीषा कोइराला
मनीषा कोइराला का ये मेहंदी डिजाइन भी परफेक्ट है। इसे एक्ट्रेस ने हीरामंडी सीरीज में अप्लाई किया था। वहीं ये डिजाइन काफी अट्रैक्टिव और यूनिक है। इस करवा चौथ ये आपके हाथों में खिल उठेगा। वहीं हर कोई आपकी मेहंदी की तारीफ करता नहीं थकेगा।
शाइनी दोशी
शाइनी दोशी का ये मेहंदी डिजाइन भी आपके करवा चौथ के लिए बेस्ट लुक देगा। ये डिजाइन हर किसी लुक पर परफेक्ट लगेगा। इस मेहंदी डिजाइन से आपके हाथ महक उठेंगे। वहीं पति से लेकर सासू मां तक आपकी नजर उतारेंगे।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस में रोस्ट नाइट, Laughter Chefs की टीम ने कंटेस्टेंट्स की उड़ाई खिल्ली; पति का नाम सुन चिढ़ गई श्रुतिका