Ravi Gossain Mother Passed Away: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर सामने आई है। एक्टर रवि गोसाई की मां का अचानक निधन हो गया है। मां के निधन से वो टूट गए हैं उनके घर में मातम छा गया है। रवि गोसाई ने इस दुखद खबर को अपने इंस्टाग्राम के जरिए शेयर किया है। पोस्ट को देखकर उनके फैंस के आंसू रुक नहीं पा रहे हैं।
रवि गोसाईं ने शेयर किया पोस्ट
रवि गोसाईं ने अपने सोशल मीडिया पर मां के निधन की जानकारी दी है। एक्टर ने अपनी मां की फोटो शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है। फोटो के कैप्शन में लिखा, “मां आपका प्यार और विरासत जिंदा रहेगी। मां आप भले ही हमें छोड़कर चली गई हों लेकिन आपकी यादें और सीख मुझे हमेशा राह दिखाएंगी, सपनों में आके बताती रहना दूसरी दुनिया कैसी होती है?”
View this post on Instagram
फैंस दे रहे दिलासा
रवि गोसाईं के पोस्ट पर उनके फैंस कठिन समय से लड़ने के लिए सांत्वना दे रहे हैं। संवेदनाएं देते हुए फैंस उन्हें मुश्किल समय में मजबूत रहने के लिए बोल रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “मां से बढ़कर कुछ नहीं है। मैं समझ सकता हूं कि आप किस दर्द से गुजर रहे होगे। इस साल की शुरुआत में मैंने भी यही अनुभव किया है और मैं बस इतना ही कहूंगा कि उन्हें अपने विचारों में रखें और आप इससे उबर जाएंगे। वह हमेशा आपका ख्याल रखेंगी।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा,”भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।” तीसरे यूजर ने लिखा, “आपके इस नुकसान के लिए बहुत दुख है।” इसी तरह के कॉमेंट एक्टर के फैंस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Zeenat Aman ने ‘खइके पान बनारस वाला’ के लिए खाए थे 50 पान, शूटिंग के दौरान हुआ ऐसा हाल
रवि गोसाईं वर्कफ्रंट
रवि गोसाईं के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं। साल 1995 में फिल्म ‘ओह डार्लिंग ये है इंडिया’ में नजर आए थे। इसके साथ वो उन्होंने ‘डेरा’, ‘माचिस’, ‘प्यार कोई खेल नहीं’, ‘राजा भैया’, ‘शूट आउट एट लोखंडवाला’ और ‘डेढ़ इश्किया’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
यह भी पढ़ें: Malaika Arora का राहुल विजय से क्या रिश्ता? सामने आया सच