Ravi Dubey On Ranbir Kapoor: पॉपुलर एक्टर रवि दुबे इन दिनों अपनी अपकमिंग माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म ‘रामायण’ को लेकर सुर्खियों में है. रवि दुबे फिल्म ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं, जो ‘दंगल’ फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. कुछ समय पहले ही फिल्म का एक इंट्रोड्यूसिंग टीजर रिलीज किया गया था. सभी किरदारों के नाम की घोषणा की गई थी. हाल ही में रवि दुबे ने ‘रामायण’ में अपने किरदार के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में बताया है. साथ ही उन्होंने रणबीर कपूर की तैयारियों के बारे में भी बात की है.
ये सिर्फ सपनों में होता…
हाल ही में रवि दुबे अपनी पत्नी सरगुन मेहता के साथ रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में पहुंचे. यहां उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. इस दौरान फिल्म ‘रामायण’ और अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि इस फिल्म के लिए वो बहुत ग्रेटफुल हैं, क्योंकि जिस तरह की शानदार कास्ट इस प्रोजेक्ट के लिए इकट्ठा हुई है, ऐसा तो सिर्फ सपनों में ही हो सकता है. कोई भी सोच कर ये फिल्म नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि वो अपनी पूरी लाइफ नितेश तिवारी और नमित मल्होत्रा के आभारी रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के घर से बाहर होगा ये सदस्य, इस कंटेस्टेंट को मिल सकती है स्पेशल पावर
बदल लिया पूरा डेली रूटीन
जब रवि दुबे से पूछा गया कि क्या इस रोल ने उन्हें बदला है, तो इस पर रवि फौरन कहते हैं, ‘हां… अगर एक्टर खुद को किरदार के लिए नहीं बदलेंगे, तो किरदार सिर्फ उनकी बातों में ही दिखाई देगा और पर्दे पर ऑडियंस को उनकी एक्टिंग फेक लगने लगेगी.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘ऐसी चीजों से बचने के लिए उन्होंने अपना पूरा डेली रूटीन बदल दिया है.’ आगे उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि ‘ऐसा लग रहा है कि ये एक फिल्म नहीं, बल्कि एक यज्ञ है.
यह भी पढ़ें: ‘स्क्रिप्ट अच्छी थी, लेकिन…’ परेश रावल ने क्यों कहा अजय देवगन की ‘Drishyam 3’ को ‘ना’?
रणबीर कपूर पर क्या बोले रवि दुबे?
इस बातचीत में रवि ने बताया कि इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर काफी मेहनत कर रहे हैं. रवि दुबे ने कहा कि ‘श्रीराम’ के किरदार के लिए रणबीर ने अपनी पूरी जिंदगी बदल दी है. उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत से त्याग किए हैं. रवि ने रणबीर के बारे में बताते हुए कहा कि वो बहुत अच्छे और वेलकमिंग नेचर के इंसान हैं. साथ ही वो अपने काम के लिए बहुत कमिटेड हैं.