Monday, 20 January, 2025

---विज्ञापन---

‘वो कहते हैं कि तुम चले गए..’, रतन टाटा की मौत पर छलका करीबी दोस्त सिमी ग्रेवाल का दर्द

Ratan Tata Death: हर कोई जाने माने बिजनेसमैन और पद्मविभूषण रतन टाटा के अचानक निधन से सदमे में है। रतन टाटा की करीबी दोस्त रहीं दिग्गज अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने एक इमोशनल नोट शेयर किया है।

ratan tata death
ratan tata death

Ratan Tata Death: देश-दुनिया में इस समय हर कोई जाने माने बिजनेसमैन और पद्म विभूषण रतन टाटा के अचानक निधन से सदमे में है। रतन टाटा ने बुधवार 9 अक्टूबर को आखिरी सांस ली। 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले बिजनेस टाइकून रतन टाटा के चले जाने से फिल्म जगत में भी शोक की लहर है। फिल्म स्टार्स उनकी मौत पर शोक जता रहे हैं और अब रतन टाटा की करीबी दोस्त रहीं दिग्गज अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने एक इमोशनल नोट शेयर किया है। इसके अलावा सिंघम स्टार अजय देवगन ने भी अपना एक खास काम कैंसिल कर दिया है।

सिमी ग्रेवाल ने कहा अलविदा

रतन टाटा भले ही एक बिजनेसमैन थे, लेकिन अपनी सादगी की वजह से वो हर किसी के दिल के करीब थे। ऐसे में उनके दुनिया से चले जाने से हर कोई भावुक है। रतन टाटा के निधन (Ratan Tata Death) पर उनकी करीबी दोस्त और मशहूर एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट कर लिखा, ‘वो कहते हैं कि तुम चले गए। तुम्हारा नुकसान सहन करना बहुत मुश्किल है…बहुत ही मुश्किल। अलविदा मेरे दोस्त।’

यह भी पढ़ें: Bigg boss 18 के बाद इस शो में पहुंचे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, नाम रखा-पुकी बाबा एडिशन

अजय देवगन किया कैंसिल किया काम

सिमी ग्रेवाल के अलावा बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने रतन टाटा के निधन के चलते 10 अक्टूबर को होने वाले अपने एक खास काम को भी टाल दिया। एक्टर ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, ‘रतन टाटा सर के सम्मान में हम आज का अपना Q and A #AskAjay अगली जानकारी आने तक कैंसिल कर रहे हैं।’

अजय ने दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि

अजय देवगन ने रतन टाटा को सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है। अजय देवगन ने ट्वीट कर कहा, ‘दुनिया एक दूरदर्शी शख्स के जाने का शोक मना रही है। रतन टाटा की विरासत हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। भारत और उससे परे उनके योगदान अतुलनीय है। हम उनके बहुत आभारी हैं। रेस्ट इन पीस, सर।’

यह भी पढ़ें: Vettaiyan X Review: हिट या फ्लॉप! रजनीकांत-अमिताभ की ‘वेट्टाइयां’ देख क्या बोली पब्लिक?

First published on: Oct 10, 2024 02:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.