Rashmika Mandanna Watched Pushpa 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 सिनेमाघरों में छाई हुई है। मूवी ने पहले ही दिन 175 करोड़ की कमाई की है। वहीं डेटिंग रूमर्स के बीच ‘श्रीवल्ली’ विजय देवरकोंडा की फैमिली संग पुष्पा 2 देखते हुए नजर आईं। रश्मिका की रूमर्ड बॉयफ्रेंड की फैमिली संग फोटोज इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस हैदराबाद के एक थिएटर में मूवी देखने पहुंची। फोटोल में विजय देवरकोंडा की मां माधवी और भाई आनंद देवरकोंडा दिखाई दे रहे हैं।
डेटिंग अफवाहों को मिली हवा
काफी समय से रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की डेटिंग रूमर्स सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में दोनों को लंच डेट पर भी स्पॉट किया गया था। हालांकि दोनों ने इस पर कुछ ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी है। अब रश्मिका को विजय की फैमिली संग देखकर दोनों की डेटिंग अफवाहों को और हवा मिल गई है।
Rashmika & Vijay Deverakonda‘s family spotted watching #Pushpa2TheRule in AMB…🌝💘#RashmikaMandanna #VijayDevarakonda pic.twitter.com/prGbMbHn7T
— Rashmika Lover’s❤️🩹 (@Rashuu_lovers) December 5, 2024
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Collection Day 1: पुष्पा-2 ने कमाई में लगाई फायर, पहले दिन करोड़ो में की धांसू कमाई
विजय के भाई और मां संग नजर आईं रश्मिका
सोशल मीडिया पर रश्मिका की विजय की फैमिली संग फोटोज काफी वायरल हो रही हैं। वहीं इसके बाद नेटिजन्स को लग रहा है कि दोनों रोमांटिक रिश्ते में हैं। हालांकि न तो विजय ने कभी इस रिश्ते पर कमेंट किया है और ना ही रश्मिका ने किया है। वहीं हाल ही में विजय के एक इंटरव्यू ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। इसमें वह कहते दिखाई दिए थे कि वह सिंगल नहीं हैं। वहीं शादी की इच्छा भी जताई थी। हालांकि उस दौरान भी उन्होंने रश्मिका का नाम नहीं लिया था।
‘पुष्पा 2’ ने तोड़े रिकॉर्ड
‘पुष्पा 2’ की बात करें तो मूवी ने रिलीज से पहले ही 125 करोड़ की कमाई कर ली थी। वहीं पहले दिन मूवी ने 175 करोड़ कमाए। वहीं ऑडियंस को मूवी काफी पसंद आ रही है। मूवी के एक्शन सीन्स और कलाकारों की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 में ‘श्रीवल्ली’ की मौत का सस्पेंस हुआ खत्म, ‘पुष्पा 3’ में दिखेंगी रश्मिका?