TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

फैंस ने Vijay को किया ट्रोल तो सपोर्ट में उतरीं Rashmika! पोस्ट शेयर कर बोलीं- दयालु बनो…

Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda: रश्मिका मंदाना ने विजय के सपोर्ट में सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें वो फैंस को कह रही हैं कि दयालु बनो। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda: साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। जहां एक तरफ एक्ट्रेस की 'छावा' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है, तो वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस के पैर में फ्रैक्चर हो गया है। हाल ही में एक्ट्रेस को विजय देवरकोंडा के साथ एक स्टोर से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया। इस दौरान विजय अपनी गाड़ी में जाकर सीधे बैठ गए और रश्मिका को अपनी पैर की चोट के साथ स्ट्रगल करते देखा गया। इस पर विजय को फैंस काफी ट्रोल कर रहे हैं। अब रश्मिका ने एक दयालुता भरी पोस्ट शेयर की है। यह भी पढ़ें: कभी हुक्का बार में काम करती थी ये एक्ट्रेस, आज 5 मिनट के रोल के लेती हैं 2 करोड़; पहचाना कौन?

एक्ट्रेस ने क्या किया पोस्ट?

दरअसल बीते दिन स्टोर से बाहर निकलते हुए विजय ने रश्मिका की हेल्प नहीं की। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है। इसके बाद से विजय ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें एक्ट्रेस 'काइंडफुल' की टीशर्ट पहने नजर आ रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने खूबसूरत कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, 'इन दिनों दयालुता को बहुत कम आंका जाता है। मैं दयालुता और इसके साथ आने वाली हर चीज को चुनती हूं। आइए हम सभी एक-दूसरे के प्रति दयालु बनें।'

विजय का किया बचाव

अब इससे साफ पता चल रहा है कि रश्मिका अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय का नेटिजन्स की ट्रोलिंग से बचाव करती दिखाई दे रही हैं। नेटिजन्स ने एक्टर को एक्ट्रेस की मदद ना करने के लिए असंवेदनशील कहा था। अब ऐसे में रश्मिका का बचाव करना बनता ही था। https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1ihdeyh/rashmika_and_vijay_spotted_together/?utm_source=embedv2&utm_medium=post_embed&utm_content=whitespace&embed_host_url=https://www.news18.com/movies/vijay-deverakonda-called-insensitive-for-not-helping-rashmika-mandanna-amid-injury-watch-9214939.html

दोनों इन मूवीज में आ चुके नजर

बता दें एक्ट्रेस को 12 जनवरी को जिम में वर्कआउट करते हुए पैर में गंभीर चोट लग गई थी। विजय और रश्मिका गीता गोविंदम और डियर कॉमरेड जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। वहीं रश्मिका विक्की कौशल के साथ छावा मूवी में नजर आने वाली हैं। ये मूवी 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह भी पढ़ें: Badass Ravi Kumar Advance Booking: हिमेश रेशमिया की फिल्म का बेसब्री से इंतजार, धड़ल्ले से बिक रहे टिकट

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.