Rashmika Mandanna: इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्म पुष्पा 2 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना ने ‘पुष्पराज’ की ‘श्रीवल्ली’ का रोल निभाया है। पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर धमाल मचा रही है। 5 दिसंबर को रिलीज के बाद पुष्पा 2 ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रश्मिका मंदाना ने अपने करियर की सक्सेस का श्रेय रणबीर कपूर और अल्लू अर्जुन को दिया है।
रश्मिका के लिए फैन ने किया पोस्ट
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 की सक्सेस के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया एक्स के वायरल पोस्ट में रश्मिका के किसी फैन ने रश्मिका की रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ और अल्लू अर्जुन के साथ ‘पुष्पा 2’ की फोटो का कोलाज बनाकर पोस्ट किया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “दो अल्फा मेल्स एक लड़की रश्मिका से डोमिनेट हो रहे हैं।”
Two alpha males are dominated by one girl named Rashmika 😉 pic.twitter.com/RtmFiYhxPQ
— Ayyappan (@Ayyappan_1504) December 4, 2024
रश्मिका मंदाना के सक्सेस के पीछे किसका हाथ
पुष्पा 2 एक्ट्रेस ने अपने फैंस के इस पोस्ट पर कॉमेंट किया है। रश्मिका ने इस पोस्ट के कॉमेंट में लिखा, “इन स्टार्स के साथ काम करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। इन दोनों शानदार एक्टर्स की वजह से मैं जो आज एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस बनी हू। उन लोगों पर मुझे गर्व है।” इसके साथ रश्मिका ने एक रेड हार्ट का इमोजी भी लगाया है। अब एक्ट्रेस का ये जवाब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Performing with these men has set the bar soooo high for me.. it’s crazy .. and I am so freaking glad! I like the actor I am today because of these two mind blowing actors! ❤️
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) December 5, 2024
यह भी पढ़ें: कीर्ति सुरेश का Wedding Card हुआ वायरल, सामने आई शादी की डिटेल
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है। इस फिल्म के पहले दिन के आंकड़े ने कई साउथ और बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इस साल रिलीज हुई प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने पहले दिन 95.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, देवरा पार्ट वन ने ओपनिंग डे पर 82.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके अलावा रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने 63.8 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की शूटिंग छोड़ सलमान खान निकले दुबई, जीशान सिद्दीकी भी साथ, जानें क्यों?