Friday, 28 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

जॉन अब्राहम संग डेब्यू, फिर साउथ की बनीं स्टार, ‘120 बहादुर’ में ऑडियंस का जीता दिल; पहचाना कौन?

बॉलीवुड की एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस हैं जो '120 बहादुर' में छाई हुई हैं. जॉन अब्राहम के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली ये एक्ट्रेस साउथ सिनेमा में जाना-माना नाम हैं. चलिए एक्ट्रेस के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

rashi khanna
साउथ सिनेमा में बनाई पहचान

Bollywood Actress Birthday Special: फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने अपने दम पर मेहनत कर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. इनमें से कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो हिंदी सिनेमा के साथ-साथ साउथ में भी खूब छाए. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने जॉन अब्राहम के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने साउथ सिनेमा में काम किया और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान बना ली. हाल ही में इस एक्ट्रेस ने ‘120 बहादुर’ में भी अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीता है. जी हां हम बात कर रहे हैं राशि खन्ना की. 30 नवंबर को राशि खन्ना अपना 35वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं. चलिए इस खास मौके पर हम आपको उनके बारे में डिटेल में बताते हैं.

हिंदी फिल्मों में डेब्यू

राशि खन्ना हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म ‘मद्रास कैफे’ से की थी. हालांकि साल 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म में राशि ने साइड रोल निभाया था. इस फिल्म में जॉन अब्राहम और नरगिस फाखरी ने लीड रोल निभाया था. राशि खन्ना ने भले ही इस फिल्म से अपना करियर शुरू किया हो लेकिन इस फिल्म से वो इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में नाकामयाब रही थीं.

यह भी पढ़ें: Tere Ishk Mein X Review: दर्द, इश्क और जुनूनियत से भरी है धनुष और कृति की फिल्म, जानें फैंस को लगी मूवी

साउथ सिनेमा में बनाई पहचान

हिंदी में डेब्यू करने के बाद राशि खन्ना ने साउथ सिनेमा की तरफ अपने कदम बढ़ाए. राशि ने तेलुगु फिल्म ‘ऊहालु गुसागुसलाडे’ में लीड रोल निभाया. इस फिल्म से एक्ट्रेस को साउथ सिनेमा में पहचान मिली और इस फिल्म के बाद उन्होंने एक के बाद एक तेलुगु फिल्मों में काम किया. राशि की लिस्ट में जोरू, जिल, शिवम, बंगाल टाइगर और सुप्रीम जैसी तेलुगु फिल्मों शामिल हैं. वहीं तेलुगु फिल्मों के साथ-साथ एक्ट्रेस ने मलयालम और तमिल फिल्मों में भी काम किया और इसके बाद राशि साउथ की स्टार एक्ट्रेस बन गईं.

‘120 बहादुर’ से लाइमलाइट में छाई एक्ट्रेस

साल 2022 में राशि ने एक बार फिर हिंदी सिनेमा में काम किया और इस साल उनकी ‘योद्धा’ फिल्म रिलीज हुई. इस फिल्म से भी उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिल सकी. इसके बाद साल 2023 में ‘फर्जी’ वेब सीरीज में एक्ट्रेस नजर आईं और इस सीरीज से एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा में छा गईं. साल 2024 में राशि ‘साबरमती एक्सप्रेस’ फिल्म में भी लीड रोल निभाती नजर आई थीं. वहीं अब हाल ही में रिलीज हुई फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ में राशि खन्ना ने अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीत लिया है. फिल्म में उनके लुक्स और उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है.

First published on: Nov 28, 2025 12:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.