Ranveer Singh Dhurandhar Fees: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. अपने ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत में 103 करोड़ रुपये कमाए, और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर सीना ताने खड़ी है. इस फिल्म में लीड रोल में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दोनों की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. इनके दारमदार किरदार के सब कायल हो चुके है.
धुरंधर में रणवीर सिंह लीड हीरो के तौर पर नजर आए हैं, जो पाकिस्तान में जाकर एक बहुत बड़े मिशन को अंजाम देते हैं. वहीं एक तरफ अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त विलेन के रूप में शामिल हैं. फिल्म में आर माधवन ने भी शानदार काम किया है. ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के किरदार का नाम ‘हमजा’ है. क्या आप जानते हैं कि फिल्म में इस किरदार के लिए रणवीर ने कितनी फीस ली है. चलिए जानते हैं.
रणवीर सिंह ने ली कितनी फीस?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह को फिल्म धुरंधर में ‘हमजा’ का किरदार निभाने के लिए सबसे ज्यादा 30–50 करोड़ रुपए की फीस मिली है. फिल्म में रणवीर ने सेना के एक जांबाज जवान का किरदार निभाया है, खुफिया तरह से आतंकवादियों का खात्मा करता है.
बाकि स्टार्स को मिली इतनी फीस
रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना की खूब तारीफ हो रही है. उन्होंने ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत का खूंखार किरदार निभाया है. रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय खन्ना को इस फिल्म के लिए 2.5 करोड़ रुपये की फीस मिली है. वहीं संजय दत्त को 10 करोड़ और अर्जुन रामपाल को 1 करोड़ की फीस मिली है.
फिल्म में 20 साल की मशहूर अदाकारा सारा अर्जुन भी शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा को कथित तौर पर ‘धुरंधर’ के लिए 1 करोड़ की फीस मिली हैं. फिल्म में आर माधवन अजय सान्याल के रोल में हैं, जिसे नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल से इंस्पायर्ड बताया जा रहा है. इस किरदार के लिए आर माधवन को 9 करोड़ रुपये की फीस मिली है.