Tuesday, 24 December, 2024

---विज्ञापन---

शिव से लेकर दुर्गा तक इस स्टार्स के बच्चों के नाम का है कनेक्शन, Ranveer-Deepika की बेटी शामिल

दीपिका पादुकोण ने अपनी बेटी का नाम 'दुआ' रखा है। एक्ट्रेस की बेटी का नाम धर्म से कनेक्ट करता है। इसी तरह इंडस्ट्री के कई स्टार्स हैं जिन्होंने अपने बच्चों के नाम को भगवान से कनेक्ट करके रखा है।

Edited By : Kirti Soni | Updated: Nov 9, 2024 12:52
Share :
Ranveer-Deepika

दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपनी बेटी का नाम रिवील किया है। दीपिका ने अपनी बेटी का नाम दुआ रखा है जिसका कनेक्शन रिलीजन से है। दीपिका और रणवीर की बेटी के नाम और फोटो का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जब से दीपिका की बेटी हुई है तभी से कपल सुर्खियों में हैं। बॉलीवुड के कई स्टार्स हैं जो अक्सर सुर्खियों बने रहते हैं। चाहे फिर वह स्टार्स की लव लाइफ हो, करियर हो या फिर पर्सनल लाइफ। अपने पसंदीदा सितारों की हर छोटी से छोटी चीज पर फैंस नजरें बनाए रखते हैं। जहां स्टार्स अपनी जिंदगी बड़े ही मॉर्डन ढंग से जीते हैं, वहीं कुछ चीजें इन लोगों की जिंदगी में भी ऐसी होती हैं जो हम आम लोगों की तरह ही सिंपल होती हैं। पल में विदेश तो पल में देश में रहने वाले ये स्टार्स हकीकत में अपनी संस्कृति से जुड़े रहना ही पसंद करते हैं। इस बात का सबूत बॉलीवुड से लेकर साउथ स्टार्स के बच्चों के नामों से पता लगता है। इंडस्ट्री के कई स्टार्स हैं जिन्होने अपने बच्चों के नाम को वेदों और पुराणों से कनेक्ट करके रखा है। इस स्टार्स ने अपने बच्चों के नाम को भगवान से कनेक्ट किया है। इस वीडियो में देखिए किन स्टार्स ने अपने बच्चों के नाम के भगवान से कनेक्ट करके रखा है और क्या नाम रखे हैं।

यह भी पढे़ं: अभिषेक-निमरत के लिंकअप की खबरों के बीच Amitabh Bachchan ने ‘हारने-जीतने’ पर लिखा Cryptic Post

First published on: Nov 06, 2024 09:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.