India’s Got Latent Controversy: फेमस यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें ‘BeerBiceps’ के नाम से भी जाना जाता है। इन दिनों भद्दे कमेंट करने के वजह से विवादों में घिरे हुए हैं। समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में एक कंटेस्टेंट के माता-पिता गलत सवाल पूछने के बाद वह कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। इस मामले में अब रणवीर ने जांच अधिकारियों के सामने अपनी गलती मान ली है और शो में जाने की असली वजह भी बताई है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या बताया है।
समय रैना के शो में क्यों पहुंचे थे रणवीर अल्लाहबादिया?
रणवीर अल्लाहबादिया ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वह समय रैना के शो में सिर्फ दोस्ती के कारण गए थे। उन्होंने कहा कि समय रैना उनके अच्छे दोस्त हैं और यूट्यूबर्स एक-दूसरे के कंटेंट में शामिल होते रहते हैं। रणवीर ने यह भी साफ किया कि उन्होंने इस शो में आने के लिए कोई पैसे नहीं लिए थे।
रणवीर ने कबूली अपनी गवती
रणवीर ने पुलिस के सामने अपनी गलती मानते हुए कहा कि उन्होंने भद्दे और आपत्तिजनक लाइन कही थी। ये उनकी लाइफ की वह एक बड़ी भूल थी। उन्होंने कहा, “मुझे ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। यह मेरी गलती थी और मैं इसे एक्सेप्ट करता हूं।” उनके इस बयान के बाद यह साफ हो गया कि उन्होंने शो में कोई जानबूझकर विवाद खड़ा करने की कोशिश नहीं की थी।
कितनी लंबी चली यूट्यूबर से पूछताछ
इस पूरे विवाद के चलते महाराष्ट्र साइबर सेल ने रणवीर अल्लाहबादिया से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके कमेंट का इंटेन्शन किसी के इमोशन्स को हर्ट करना नहीं था। लेकिन अब जब इस पर विवाद खड़ा हो गया है, तो वह अपनी गलती को खुले तौर पर स्वीकार कर रहे हैं।
यह भी पढे़ं: Prajakata Koli Wedding: हल्दी से मेहंदी तक, एक्ट्रेस के इन लुक्स पर डालें एक नजर
क्या है ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद?
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के बारे में बात करें तो यह एक डार्क कॉमेडी शो है जिसे यूट्यूबर समय रैना होस्ट करते हैं। इस शो में अक्सर कंट्रोवर्शियल बातचीत होती है। रणवीर अल्लाहबादिया भी इस शो में शामिल हुए थे, लेकिन उनके एक कमेंट के कारण यह शो विवादों में आ गया। इसके चलते रणवीर और समय के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई, और अब दोनों कानूनी जांच का सामना कर रहे हैं। रणवीर की सफाई और माफी के बावजूद, यह विवाद अब भी सुर्खियों में बना हुआ है। देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कदम उठाए जाते हैं।
यह भी पढे़ं: JioHotstar पर देखें ये 5 कॉमेडी फिल्में, 2 तो टॉप पर कर रहीं ट्रेंड