बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की एक्टिंग के लोग दीवाने हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि उन्हें एक फेमस फिल्म में अभिषेक बच्चन की मां का रोल निभाने के लिए चुना गया था। उस दौरान उन्होंने इस रोल को निभाने से मना कर दिया था। आइए जानते हैं कि ये कौन सी फिल्म थी और उन्होंने इस रोल को निभाने से क्यों मना कर दिया था।
कौन सी फिल्म में मां के रोल के लिए पहली पसंद थीं रानी मुखर्जी?
मीरा नायर की चर्चित फिल्म ‘द नेमसेक’ के लिए रानी मुखर्जी पहली पसंद थीं। जब उन्हें यह रोल ऑफर किया गया, तब उनके बेटे के किरदार के लिए अभिषेक बच्चन को कास्ट किया जा रहा था। लेकिन रानी ने यह किरदार निभाने से इंकार कर दिया। रानी मुखर्जी को फिल्म में एक 25 साल के बेटे की मां का किरदार निभाना था, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थीं। बाद में, अभिषेक बच्चन ने भी फिल्म करने से मना कर दिया था। इसके बाद यह किरदार काल पेन को दिया गया था।
क्या रानी को ‘द नेमसेक’ में काम न करने का है अफसोस
एक इंटरव्यू में जब रानी से पूछा गया कि क्या उन्हें इस फिल्म में काम न करने का अफसोस है, तो उन्होंने कहा, “मुझे फिल्म न करने का अफसोस नहीं है, लेकिन मीरा नायर के साथ काम न कर पाने का जरूर है।” इसके साथ ही रानी मुखर्जी ने बताया कि झुम्पा लाहिड़ी का उपन्यास और फिल्म दोनों ही उन्हें बहुत पसंद थे। उन्होंने कहा, “मैं एक बंगाली हूं, इसलिए इस कहानी और माहौल से पूरी तरह जुड़ पाती। मेरी बहुत सी मौसियां भी अमेरिका में रहती हैं, ठीक वैसे ही जैसे फिल्म का नायक।”
View this post on Instagram
यह भी पढे़ं: कहां है रानी मुखर्जी की ‘सौतन’? जब एक्ट्रेस पर लगा था दोस्त का घर तोड़ने का आरोप
इस वजह से भी फिल्म नहीं कर पाईं थीं रानी मुखर्जी
रानी ने ये भी बताया कि जब उनको इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था उस समय वह करण जौहर की फिल्म ‘कभी अलविदा न कहना’ की शूटिंग में बिजी चल रही थी। फिल्म मना करन के बाद उन्होंने मीरा नायर से माफी भी मांगी थी और कहा था कि वह फ्यूचर में उनके साथ काम करना चाहेंगी। रानी ने मीरा नायर के प्रति अपना प्यार और सम्मान जाहिर करते हुए कहा, “मैं मीरा से बहुत प्यार करती हूं। जब भी मैं न्यूयॉर्क जाती हूं, तो उनसे जरूर मिलती हूं। मुझे यकीन है कि हम साथ काम करेंगे, क्योंकि ‘द नेमसेक’ उनकी आखिरी फिल्म नहीं है।”
यह भी पढे़ं: JioHotstar की ये 5 कॉमेडी मूवीज-सीरीज इंडिया में कर रहीं ट्रेंड, देखें लिस्ट में कौन-कौन?