Randeep Hooda Emotional Post: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके करीबी का निधन हो गया है। ये करीबी कोई और नहीं बल्कि उनका पालतू घोड़ा रणजी है, जिसके साथ रणदीप कई बार तस्वीरें शेयर कर चुके हैं। एक्टर ने रणजी के निधन पर बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट के साथ में रणदीप ने एक कोलाज वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्हें रणजी के साथ स्पेशल मोमेंट शेयर करते हुए देखा जा सकता है।
रणदीप ने लिखा इमोशनल पोस्ट
रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘हमारे पास हैप्पीनेस थी। हमने एन्जॉय किया, हमने धूप में मौसम बिताया लेकिन जिन पहाड़ियों पर हम चढ़े, वो मौसमों से बेमेल थीं। 2002 में एक आर्मी डिपो में गोलॉर्ड (GY) द्वारा जन्मे। सेना ने अपने आकार के कारण और एक सफल आंख के कीड़े के ऑपरेशन को छिपाने के लिए इसे अस्वीकार कर दिया। इस एक आंख वाले छोटे घोड़े को नीलाम कर दिया गया और एक तांगे वाले ने खरीद लिया।’
रणदीप ने आगे लिखा, ‘कर्नल दहिया द्वारा कर्नल अहलावत को एक त्वरित फोन कॉल के जरिए से, जिसमें उन्होंने वादा किया था कि लाइफ टाइम तांगा खींचने से ये वादा व्यर्थ चला जाएगा, उसे उस जीवन से बचा लिया। कर्लन साहब अपने अद्भुत बच्चे को बेचने के लिए तैयार नहीं थे, उन्हें EMI चुकानी पड़ी और वह मेरी लाइफ में अचानक आ गए और मेरी लाइफ को बहुत समृद्ध बना दिया।’
नाम रखने के पीछे की बताई वजह
एक्टर ने अपने घोड़े रणजी का नाम बताते हुए आगे लिखा, ‘मैंने रणजी नाम इसलिए रखा था क्योंकि उसकी एक आंख महाराजा रणजीत सिंह गायकवाड़ की तरह थी। कर्नल द्वारा उसे फ्रीडम में पाला गया था, जिसके कारण एक उन्मुक्त स्वभाव का और शरारती बच्चा निकला। हम उसे जिस भी अस्तबल में रखते हैं, वह वहां से कूद जाता है। या फिर रेंगकर निकल जाता है। उसके बच्चों जैसे बिहेवियर की वजह से उसके आसपास रहने का कोई भी नल नीरस जैसा नहीं लगता। वह हमेशा उन्मुक्त होकर दौड़ना चाहता था। वह ऐसे ही कूदता था।’
यह भी पढ़ें: National Awards 2025: बॉलीवुड में इन 5 स्टार्स को मिले चुके सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड, देखें लिस्ट
रणजी ने दिलवाए थे कई मेडल
एक्टर ने आगे लिखा, ‘उसने मुझे कई बाधाओं पर उड़ाया। कभी डर से मेरी आंख बंद हो जाती थी लेकिन उसने मुझे कई मेडल दिलाए। उस वक्त मेरी घुड़सवारी काफी बेहतर थी लेकिन उसने मुझे अच्छे से संभाला।’ रणदीप ने आगे बताया कि रणजी को लैमिनाइटिस हो गया था। ये ऐसी बीमारी है जिसके कारण कई घोड़ों को मार दिया जाता है। रणजी का 23 साल की उम्र में निधन हो गया। एक्टर ने यह भी कहा कि वह अब घोड़े नहीं रखना चाहते हैं।