Ranbir Kapoor On Animal Park: संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ साल 2023 में रिलीज हुई थी. फिल्म जहां बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई, वहीं उतनी ही विवादों से भी घिरी रही. फिल्म में दिखाए गए हिंसा के सीन और मेल डोमिनेंस वाली स्टोरी लाइन को लेकर इस पर कई सवाल भी उठाए गए. कुछ लोगों ने यह भी कहा था कि ऐसी फिल्में समाज को और भी ज्यादा खराब कर देती हैं. हालांकि, डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा का मानना है कि सिनेमा में हर तरीके की कहानियों को जगह देनी चाहिए. इन विवादों के बावजूद फैंस को इसके अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार था. जिसपर अब फिल्म के मेन लीड रणबीर कपूर ने बड़ा अपडेट शेयर किया है.
‘एनिमल पार्क’ पर दिया अपडेट
कल यानी 28 सितंबर को रणबीर कपूर का जन्मदिन था. इस खास मौके पर वह अपने फैंस से बात करने के लिए इंस्टाग्राम पर अपने ARKS अकाउंट लाइव आए थे. इस दौरान उन्होंने अपने पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की. यह लाइव और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग तब हुआ जब रणबीर ने अपनी फिल्म ‘एनिमल’ के सीक्वल की जानकारी फैंस के साथ शेयर की. आपको बता दें कि फिल्म के सीक्वल का टाइटल ‘एनिमल पार्क’ है. रणबीर ने बताया कि ‘एनिमल पार्क’ की शुरुआत साल 2027 में हो जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि संदीप उनसे फिल्म के आईडिया, म्यूजिक और करैक्टर को एक बातचीत करते रहते है और यह बहुत ही शानदार है. आगे रणबीर कहते हैं कि वह सेट पर जाने का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं.
रणबीर की अपकमिंग फिल्में
रणबीर कपूर ‘एनिमल पार्क’ के अलावा रामायण में नजर आएंगे जिसमे उनके साथ केजीएफ स्टार यश और साई पल्लवी भी शामिल होंगे. इस फिल्म में वह भगवान श्री राम का किरदार निभाते दिखेंगे. इसके बाद वो संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में भी नजर आएंगे. फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में उनके साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 ने Advance Booking में तोड़ा अक्षय कुमार का रिकॉर्ड, रिलीज से पहले ही की करोड़ों की कमाई