South Star Birthday Special: फिल्म इंडस्ट्री में कई सारे ऐसे एक्टर्स हैं, जो अपनी एक्टिंग पर राज कर रहे हैं. वहीं, कुछ एक्टर्स ऐसे हैं जो अपनी एक्टिंग से तो इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. इसके साथ-साथ बिजनेस की दुनिया में सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक स्टार की कहानी बताने वाले हैं, जिसने फिल्मों में तो अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया ही. इसके साथ ही बिजनेस के मामले में भी कई लोगों से आगे निकले. बता दें कि हम बात ‘बाहुबली’ स्टार राणा दग्गुबाती की कर रहे हैं, जो कुछ ही घंटों में 41 साल के हो जाएंगे.
राणा दग्गुबाती का असली नाम
राणा दग्गुबाती का जन्म 14 दिसंबर 1984 को दग्गुबाती सुरेश बाबू के घर पर हुआ था. उनका असली नाम रामनैदु दग्गुबाती है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2010 में आई तेलुगु फिल्म ‘लीडर’ से की थी. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इसके अगले साल ही 2011 में उन्होंने फिल्म ‘दम मारो दम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया.
यह भी पढ़ें: 75 साल पहले आई इस फिल्म ने बदला बॉक्स ऑफिस का समीकरण; एक दोस्त ने तोड़ा था दूसरे दोस्त का रिकॉर्ड
एक फिल्म ने किया दुनियाभर में फेमस
इसके बाद साल 2015 में फिल्म ‘बाहुबली द बिगिनिंग’ रिलीज हुई, जिसने पूरी दुनिया में राणा दग्गुबाती को ‘भल्लादेव’ के नाम से फेमस कर दिया. फिल्म ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ ने न सिर्फ प्रभास और राणा दग्गुबाती को फेमस किया, बल्कि भारतीय सिनेमा का डंका ग्लोबल पर बजाया. इसके बाद राणा दग्गुबाती ने कई हिट फिल्मों में काम किया.
सफल बिजनेसमैन है साउथ स्टार
राणा दग्गुबाती एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक चालाक और स्मार्ट बिजनेसमैन भी हैं. दरअसल, राणा ने पिछले कुछ सालों में कॉफी से लेकर गेमिंग और रेस्टोरेंट जैसे बिजनेस में खुद को बढ़ाया है. पिछले साल ही राणा ने अपना अल्कोहॉल ब्रांड AlcoBev को लॉन्च किया था. जानकारी के अनुसार AlcoBev के 750 ml टकीला की कीमत 5,000 से 7,000 है.