रामायण पर आधारित नितेश तिवारी की फिल्म इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में रणबीर कपूर जहां भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं यश रावण के किरदार में नजर आएंगे। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, दर्शकों को इन दोनों बड़े सितारों को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। आखिर क्यों रणबीर और यश का आमना-सामना कम होगा, आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में।
कम स्क्रीन शेयर करेंगे राम और रावण
नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे, वहीं KGF फेम यश रावण की भूमिका निभाएंगे। साई पल्लवी सीता, और सनी देओल हनुमान के रूप में दिखाई देंगे। इस स्टारकास्ट को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए एक खास अनुभव होने वाला है। हाल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में राम और रावण का आमना-सामना बहुत कम होगा। दरअसल, मेकर्स रामायण की मूल कथा से छेड़छाड़ नहीं करना चाहते हैं। वाल्मीकि की रामायण के अनुसार, भगवान राम और रावण की सीधी मुलाकात केवल युद्ध के समय ही हुई थी। ऐसे में रणबीर और यश भी फिल्म के ज्यादातर हिस्से में अलग-अलग नजर आएंगे। लेकिन शायद इस जानकारी से दर्शक और स्टारकास्ट के चाहने वाले खुश नहीं नजर आ रहे हैं।
मूल रामायण को रखने की कोशिश
फिल्म के निर्माताओं ने यह साफ किया है कि वे वाल्मीकि की लिखी हुई रामायण को ही आधार बनाकर फिल्म को बना रहे हैं। कहानी को प्रामाणिक बनाए रखने के लिए वही घटनाएं और स्टार्स की टाइमलाइन को फॉलो किया जा रहा है। फिल्म में काल्पनिक या ड्रामेटिक बदलावों से परहेज किया जा रहा है ताकि रामायण का असली टच देखने के मिले।
यह भी पढ़ें: Netflix पर भारत में ट्रेंड कर रहीं ये 5 सीरीज, एक में दिखेगा आतंकवाद का खौफनाक चेहरा
कितने पार्ट्स में रिलीज होगी ‘रामायण’?
बता दें कि नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म रामायण टोटल दो पार्ट्स में बनाई जा रही है। पहले भाग में रामायण की शुरुआती कथा दिखाई जाएगी जबकि दूसरे भाग में राम और रावण का अंतिम युद्ध दिखाया जाएगा। यश और रणबीर के बीच टकराव देखने के लिए दर्शकों को दूसरे पार्ट तक इंतजार करना होगा। हालांकि, अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि दूसरा भाग कब रिलीज होगा।
यह भी पढ़ें: ज्योति की डायरी से पाकिस्तान कनेक्शन का पर्दाफाश, क्या पुलिस ने जानबूझकर छोड़ा सबूत?