Monday, 29 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘हम आपको भगवान मानते हैं….’ अरुण गोविल ने बताया कैसे छोड़ी सिगरेट पीने की आदत

Arun Govil on Quitting Smoking: टीवी पर भगवान राम का किरदार निभाकर मशहूर हुए एक्टर अरुण गोविल को दर्शकों ने भगवान का दर्जा दिया है. लेकिन एक वक्त पर उन्हें उनकी बुरी आदत की वजह से एक फैन ने फटकार लगाई थी. इसका असर इतना गहरा रहा कि वह आज भी उस आफत से दूर हैं.

Arun Govil on Quitting Smoking
अरुण गोविल ने बताया कैसे छोड़ी सिगरेट पीने की आदत (photo source-social media)

Arun Govil on Quitting Smoking: साल 1987 में आई रामानंद सागर की ‘रामायण’ में अरुण गोविल ने भगवान राम का किरदार निभाया था. इस किरदार ने उन्हें घर- घर में मशहूर कर दिया था. जिस तरह उन्होंने ऑन स्क्रीन भगवान श्री राम का किरदार निभाया है उसकी बराबरी आज तक कोई दूसरा एक्टर नहीं कर पाया है. इस सीरियल से उन्हें ऐसी पॉपुलैरिटी मिली कि सीरियल बंद होने के बाद भी लोग जब भी उन्हें देखते तो बेझिझक उनके पैर छू लेते, लेकिन पर्दे पर श्री राम का आदर्श किरदार निभाने वाले अरुण गोविल असल जिंदगी में एक बुरी आदत का शिकार थे. इसका खुलासा उन्होंने खुद एक शो में किया था.

अरुण गोविल की बुरी आदत

अरुण गोविल को स्मोकिंग की आदत थी. साल 2020 में उन्होंने कपिल शर्मा के शो पर बताया था कि इस आदत की वजह से उन्हें एक बार एक अनजान शख्स ने खूब डांटा भी था. उसकी अरुण के दिल को इतनी गहराई से छू गई कि उस दिन से उन्होंने सिगरेट पीने की आदत को हमेशा के लिए छोड़ दिया और आज तक इससे दूर हैं.

जब अनजान शख्स ने लगाई फटकार

आगे उन्होंने बताया कि जब वह तमिल फिल्म ‘भानुमति’ की शूटिंग कर रहे थे तब उन्हें एक अनजान शख्स ने सिगरेट पीने की वजह से डांटा था. इस फिल्म में वह बालाजी तिरुपति का रोल निभा रहे थे.अरुण ने बताया कि एक दिन लंच करने के बाद उन्हें सिगरेट की तलब होने लगी तो उन्होंने अकेले कोने में एक सिगरेट जलाई और पर्दे के पीछे छिप गए.तभी वहां एक अनजान आदमी आया और उन्हें घूरने लगा. वह शख्स अरुण को खूब खरी-खोटी सुना रहा थे लेकिन अरुण को उसकी भाषा समझ नहीं आ रही थी, लेकिन उसकी बॉडी लैंग्वेज से वह इतना समझ समझ चुके थे कि वह उनसे बहुत नाराज हो गया है और उन्हें भला- बुरा कह रहा है.

आगे वह बताते हैं कि जब वह व्यक्ति वहां से चला गया तब उन्होंने किसी ऐसे व्यक्ति को बुलाया जो उसकी भाषा समझता था. उसने बताया कि वह व्यक्ति यह कह रहा था कि हम सब उन्हें भगवान की तरह मानते हैं और आप सिगरेट पी रहे हैं.

First published on: Sep 29, 2025 10:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.