TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Ram Charan बनने वाले हैं पापा, दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं Upasana Konidela; RRR एक्टर ने वीडियो शेयर कर दी गुड न्यूज

Ram Charan Upasana Konidela Announces Second Pregnancy: राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला ने फैंस को खुसखबरी दे दी है. शादी के 13 साल बाद राम चरण और उपासना कोनिडेला फिर से पेरेंट्स बनने वाले हैं. कपल ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. दिवाली के मौके पर इस डबल सेलिब्रेशन में साउथ सेलेब्स भी शामिल हुए.

शादी के 13 साल बाद फिर पापा बनेंगे राम चरण. (Photo Credit- Instagram)

Ram Charan Upasana Konidela Announces Second Pregnancy: 'आरआरआर' एक्टर राम चरण ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को एक बड़ी गुड न्यूज सुना दी है. उपासना कोनिडेला दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और राम चरण फिर से पापा बनने वाले हैं. साउथ के पॉपुलर कपल अब अपने दूसरे बेबी का इस दुनिया में वेलकम करने के लिए तैयार हैं. इस वक्त राम चरण के परिवार में जश्न का माहौल है. हर तरफ खुशियां और पॉजिटिविटी फैली हुई है. अब राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला ने सोशल मीडिया पर एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है. कपल ने फैंस को बताया है कि इस साल उनकी दिवाली डबल खुशियां लेकर आई है.

यह भी पढ़ें: ‘मैं बेड तक नहीं गई…’, Bigg Boss 19 में अशनूर के साथ मृदुल ने की ऐसी हरकत, अपने ही दोस्त से भिड़े अभिषेक बजाज

राम चरण और उपासना कोनिडेला ने दिखाया डबल सेलिब्रेशन

दिवाली के दिन राम चरण और उपासना कोनिडेला ने डबल सेलिब्रेशन किया है. इन दोनों ने सबसे डबल प्यार और डबल आशीर्वाद भी बटोरा और इसकी झलक सोशल मीडिया पर सामने आ गई है. आपको बता दें, इस अनाउंसमेंट वीडियो में राम चरण ने दिखाया है कि दिवाली के दिन उनका घर किस तरह फूलों से सजाया गया था. सभी दोस्त और रिश्तेदार उनके घर पर इकट्ठे हुए थे. सभी ने पहले एक-एक कर राम को दूसरे बच्चे के लिए गले लगाकर बधाई दी और फिर उपासना कोनिडेला को अपना आशीर्वाद दिया.

यह भी पढ़ें: ‘मार खाकर जाएगी यहां से…’, Khushi Mukherjee ने बीच सड़क किया तमाशा; दुकान के पटाखे फेंक कर डाला नुकसान

उपासना की गोदभराई में कौन-कौन हुआ शामिल?

उपासना कोनिडेला इस दौरान ब्लू सूट में तैयार होकर सोफे पर बैठी हुई दिखाई दीं. परिवार वालों ने होने वाली मां को खूब सारे तोहफे और अपनी ब्लेसिंग्स दी हैं. हर किसी के चेहरे पर इस दौरान सिर्फ मुस्कान देखने को मिली. दिवाली के दिन उपासना कोनिडेला की गोदभराई की रसम हुई है. उपासना कोनिडेला को तिलक लगाया गया, उनकी आरती उतारी गई और ढेर सारी बधाइयां दी गईं. आपको बता दें, इस वीडियो में चिरंजीवी राम भगवान की मूर्ति गिफ्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. तो दूसरी तरफ नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन अपने बच्चों के साथ होने वाले मम्मी-पापा के साथ फोटोज खींचवा रहे हैं.

राम और उपासना दूसरी बार बनेंगे पेरेंट्स

इस वीडियो में साउथ एक्टर नागार्जुन को भी सेलिब्रेशन में शामिल होते हुए देखा जा सकता है. ऐसा लग रहा है कि साउथ इंडस्ट्री में उपासना कोनिडेला की प्रेग्नेंसी की खबर से खुशी की लहर दौड़ गई है. अब सोशल मीडिया पर भी फैंस इस कपल को लाइफ की एक और नई शुरुआत के लिए बधाई दे रहे हैं. साथ ही ये भी दुआ कर रहे हैं कि राम चरण और उपासना कोनिडेला की खुशियों को किसी की नजर ना लगे. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.