Rakhi Sawant Bold Video Viral: ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वो रेड टॉवल लपेटे नजर आ रही हैं। अभिनेत्री के इस अतरंगी से लुक ने सोशल मीडिया पर गर्मी और भी बढ़ा दी है। हालांकि उनके ग्लैमरस लुक अक्सर चर्चा में छाए रहते हैं। लेकिन ये लुक इसलिए ज्यादा चर्चा में आ गया है क्योंकि हाल ही में मेट गाला इवेंट में हॉलीवुड एक्ट्रेस डोजा कैट ने भी टॉवल लपेट इवेंट में शिरकत की थी। अब इसी राह पर राखी चलती नजर आ रही है। हालांकि अतरंगी लुक का टैग तो उर्फी को मिला है, लेकिन अब बीते कुछ दिनों से ऐसा लग रहा है कि वो कुछ सुधरने की कोशिश कर रही हैं। अब लगता है कि राखी ने इसकी कमान संभाल ली है।
रेड तौलिए में राखी ने बढ़ाई गर्मी
हाल ही में लाल रंग का तौलिया लपेटे राखी सावंत ने एक इवेंट में शिरकत की। इस दौरान वो लग तो सुंदर रहीं थी, लेकिन तौलिए की वजह से ट्रोल भी हो गई हैं। जैसे ही वो पोज देने के लिए रेडी होती हैं तो एकदम बोलती हैं कि तौलिया निकलेगा तो नहीं न भाई, थोड़ा टाइट कर इसे। वहीं जब सामने से कोई उन्हें बोलता है कि मैम आपका बहुत बड़ा फैन है ये इसे एक फोटो चाहिए। वो बोलती हैं किसे चाहिए फोटो, और पोज देने लगती हैं।
तौलिए के निकलने का सताया डर
राखी ने तौलिया पहन तो लिया लेकिन उन्हें कहीं न कहीं ये भी डर था कि कहीं उनका तौलिया सरक न जाए। राखी बोलती हैं कि अरे भाई तौलिया सरक न जाए, आराम से। हां इसमें तो कोई दो राय नहीं है कि उन्होंने जमकर पोज मारे और अपने चाहने वालों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दीं।
जहां कुछ लोगों ने उनका ये लुक पसंद आया वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया। एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हैवी मेकअप किया हुआ है। साथ में हैवी जूलरी भी कैरी की हुई है।
यूजर्स ने किया ट्रोल
राखी सावंत के लिए कोई नई बात तो है नहीं कि उन्हें यूजर्स ट्रोल करें। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है, जब एक्ट्रेस लोगों के निशाने पर आ गई हैं। एक यूजर ने लिखा- डोजा कैट को कॉपी कर रही है। दूसरे ने लिखा- टॉवल सरक रहा है। तीसरे ने लिखा- इसे फेक आओ कहीं समंदर में यार। चौथे ने लिखा- उर्फी सुधर गई और ये उसे कॉपी करने लगी। इसी तरह के और भी कई सारे कमेंट्स आए हैं।