Wednesday, 8 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘उनके बीच गलतफहमी…’, ऋतिक और सुजैन खान के तलाक पर राकेश रोशन ने की बात

Rakesh Roshan On Hrithik Sussanne Divorce: राकेश रोशन ने ऋतिक रोशन और सुजैन खान के तलाक के बारे में खुलकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने अपने बच्चों के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की.

Rakesh Roshan On Hrithik Sussanne Divorce
राकेश रोशन ने की ऋतिक और सुजैन खान के तलाक पर बात (photo source-social media)

Rakesh Roshan On Hrithik Sussanne Divorce: ऋतिक रोशन और सुजैन खान एक समय में बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन जोड़ियों में से एक माने जाते थे. दोनों ने साल 2000 में शादी की थी, लेकिन करीब 14 साल बाद उनका तलाक हो गया. तलाक के बावजूद दोनों अपने बेटों रेहान और हिरदान की परवरिश मिलकर करते हैं और आपस में भी अच्छे दोस्त बने हुए हैं. ऋतिक और सुजैन दोनों ही अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं और अपने पार्टनर्स के साथ खुश हैं. अब राकेश रोशन उनके तलाक को लेकर बात करते नजर आए हैं.

तलाक पर बोले राकेश रोशन

युवा के साथ हुए एक इंटरव्यू में, राकेश रोशन ने ऋतिक रोशन और सुजैन खान के अलग होने पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि जो भी हुआ, वो सिर्फ उन दोनों के बीच की बात थी. राकेश के लिए सुजैन आज भी उतनी ही मायने रखती हैं. आगे उन्होंने कहा कि ये वही दोनों थे जिनके बीच प्यार था, लेकिन आगे जाकर गलतफहमियां भी हुईं और उन्हें ही इसे सुलझाना भी था. उनके लिए सुजैन खान आज भी घर की मेम्बर की तरह ही हैं और वो उनके घर आती रहती हैं. सुजैन खान अब अर्सलान गोनी के साथ हैं और ऋतिक सबा आजाद को डेट कर रहे हैं.

कैसा है परिवार के साथ राकेश का रिश्ता?

राकेश ने बातचीत में अपने परिवार के साथ रिश्तों पर भी बात की. उन्होंने बताया कि ऋतिक और उनकी बहन सुनैना उनसे डरते हैं. इसकी वजह शायद ये है कि राकेश बहुत डिसिप्लिन इंसान हैं. राकेश ने बताया कि उनका नेचर ऐसा नहीं कि वो बहुत जल्दी गुस्सा हो जाएं या किसी को डांट दें. लेकिन वो खुद को एक डिसिप्लिन इंसान मानते हैं. उन्होंने बताया कि जब ऋतिक और सुनैना छोटे थे, तब वो दोनों उनसे खुलकर बात ही नहीं करते थे. हालांकि, अब ऐसा नहीं है. अब घर में वे आपस में दोस्तों की तरह रहते हैं.

First published on: Oct 07, 2025 10:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.