Thursday, 9 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

राजवीर जवंदा की खूनी बाइक; कीमत इतनी की खरीद लेंगे टाटा सफारी का टॉप मॉडल

Rajvir Jawanda BMW Bike: मशहूर सिंगर राजवीर जवंदा का बाइक चलाते वक्त एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद 8 अक्टूबर को निधन हो गया. इसी बीच अब उनके फैंस का ध्यान उनकी लग्जरी बाइक पर गया जिसे वो दुर्घटना के वक्त चला रहे थे.

Rajvir Jawanda
राजवीर जवंदा एक्सीडेंट के वक्त कौन सी बाइक चला रहे थे? (photo source- social media)

Rajvir Jawanda BMW Bike: पंजाब के मशहूर सिंगर राजवीर जवंदा का 27 सितंबर को बद्दी से शिमला जाते वक्त एक्सीडेंट हुआ था. इस एक्सीडेंट में उन्हें सिर और रीढ़ की हड्डी में घंभीर चोट आई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया. वो पिछले 11 दिनों से मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में एडमिट थे. कल यानी 8 अक्टूबर को उनका निधन हो गया. इस खबर से उनके फैंस के साथ पूरी पंजाब इंडस्ट्री सदमे में है. इसी बीच फैंस का ध्यान उनकी बाइक पर गया जिसे चलाते हुए उनका एक्सीडेंट हुआ.

कौन सी बाइक चला रहे थे सिंगर?

राजवीर जवंदा एक्सीडेंट के वक्त ‘बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस एडवेंचर’ चला रहे थे. इस बाइक पर उनके फैंस का ध्यान इसलिए गया क्योंकि एक्सीडेंट से एक महीने पहले अगस्त में उन्होंने एक और नई लग्जरी बाइक बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएस एडवेंचर’ खरीदी थी और सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी खुशी जाहिर की थी. उनके लिए ये बाइक खरीदना किसी सपने के सच हो जाने जैसा था. उनका बाइक के लिए प्यार उनके फैंस को अक्सर उनके म्यूजिक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साफ समझ आ जाता है. एक्सीडेंट की खबर के बाद राजवीर का लग्जरी बाइक के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.

मनी कंट्रोल के की खबर के अनुसार, राजवीर की ‘बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस एडवेंचर’ बाइक की कीमत करीब 31 लाख रुपये है. इस दाम में आप टाटा सफारी का टॉप मॉडल भी खरीद सकते हैं. जिसकी कीमत 27 लाख का है.

फैंस का फूटा गुस्सा

राजवीर के मौत के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं. इसी बीच उनके लग्जरी बाइक के साथ वायरल हो रहे वीडियो पर लोग अलग- अलग तरह की बातें करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि सिंगर ने 31 लाख की बीएमडब्ल्यू बाइक ली थी और वो कितने खुश थे. लेकिन अफ़सोस इंडिया की सड़कों पर सेफ्टी जीरो है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास कितनी महंगी बाइक है यहां की सड़कों पर आप सेफ नहीं हो. इसके अलावा कुछ लोगों ने ये मुद्दा भी उठाया की आज का सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जान जा रही है. एक यूजर ने लिखा कि चाहे कितने लोगों की मौत हो जाए इस बात से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता, सड़क तब भी असुरक्षित ही है और कानून की व्यवस्था बहुत खराब है.

First published on: Oct 09, 2025 06:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.