Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Overseas Review: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के ट्रेलर को सोशल मीडिया और फैंस की तरफ से तगड़े रिव्यू मिले हैं। इस फिल्म के गाने पर भी धांसू रिस्पॉन्स आया है। राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री को भी लोग पसंद कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ओवरसीज रिव्यू जारी किया गया है। आइए देखते हैं कि ओवरसीज ने फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को कैसा रिव्यू दिया है।
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ओवरसीज रिव्यू
उमैर संधू जो ओवरसीज सेंसर बोर्ड के मेंबर हैं उन्होंने फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के एंटरटेनिंग फिल्म बताया है। इस फिल्म को उमैर संधू ने काफी मसाले और मजेदार फिल्म बताया है। उमैर संधू ने अपने ट्वीट में लिखा, “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो को ओवरसीज क्रिटिक्स से शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। यह एक मजेदार फिल्म है, जो लगातार हंसाती रहती है। राजकुमार राव कमाल की फॉर्म में हैं। साल 2024 उनके लिए बहुत ही शानदार रहा है। तृप्ति डिमरी ने भी कमाल का काम किया है। फिल्म की सबसे खास बात मल्लिका शेरावत हैं, जिनका इस मूवी से शानदार कमबैक हुआ है।”
First Review #VickyVidyaKaWohWalaVideo from Overseas Censor Board! It is a laugh-a-minute-riot that fulfills all the expectations. @RajkummarRao is in Terrific form. He is the No.1 Hero of 2024. @tripti_dimri23 acts very well. Welcome back @mallikasherawat !
3.5💥/5💥 pic.twitter.com/N9sYWLLtXf
— Umair Sandhu (@UmairSandu) October 9, 2024
कैसी है ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’?
ओवरसीज के रिव्यू के अनुसार फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ मजेदार फिल्म है। इस फिल्म को देखकर दर्शकों को काफी मजा आने वाला है। इस फिल्म की ट्रेलर और गानों की तरह ही फिल्म को देखने में मजा आएगा। इस फिल्म में लाफ्टर और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगने वाला है। फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ऑडियंस की एक्सेपटेंस पर खरी उतरने वाली है।
यह भी पढ़ें: Jigra Overseas Review: फिल्म ‘जिगरा’ का पहला रिव्यू आया सामने, आलिया और वेदांग की फिल्म Hit या Flop?
राजकुमार और तृप्ति का बज
राजकुमार राव की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ उनकी सक्सेसफुल फिल्म ‘स्त्री 2’ के बाद रिलीज हो रही है। राजकुमार राव का फैंस के बीच अभी क्रेज खत्म नहीं हुआ है। इसके बीच में उनकी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ रिलीज हो रही है। तृप्ति डिमरी का भी फिल्म ‘एनिमल’ से बज बना हुआ है। इस फिल्म के बाद से तृप्ति डिमरी को ढेर सारी फिल्में ऑफर हुई हैं। एक्ट्रेस की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर भी बज बनी हुआ है। इसी बीच तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ रिलीज हो रही है। इसलिए राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी और राजकुमार की फिल्म को देखना लोग पसंद करेंगे।
यह भी पढ़ें: रजत दलाल ने अपने से 22 बड़ी शिल्पा शिरोडकर को बोले गलत शब्द, Bigg Boss 18 के घर में मचा कोहराम