शादीशुदा शख्स से इश्क कर रातोंरात बदली इस हसीना की जिंदगी, दर्दनाक मौत की वजह बना प्रेमी, पहचाना कौन?
priya rajvansh
Priya Rajvansh: छोटे एक्टिंग करियर के बावजूद इंडस्ट्री में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली कई हसीनाओं को खौफनाक मौत नसीब हुई। दिव्या भारती के अलावा इंडस्ट्री की एक ऐसी खूबसूरत एक्ट्रेस रही, जिन्होंने सिर्फ 7 फिल्मों में काम किया। हम 'मिलो ना तुम तो दिल घबराए' जैसे गानें में नजर आने वाली एक्ट्रेस प्रिया राजवंश (Priya Rajvansh) की बात कर रहे हैं। प्रिया और एक्टर राजकुमार की फिल्म गाना 'ये दुनिया ये महफिल मेरे किसी काम की नहीं..' आज भी हर आशिक की जुबान पर रहता है। आज हम आपको प्रिया राजवंश की दर्दनाक कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लिए प्यार ही मौत की वजह बन गया।
महज 7 फिल्मों में किया काम
अपने छोटे से एक्टिंग करियर से हमेशा के लिए लोगों के दिलों पर छाप छोड़ने वाली इस एक्ट्रेस का का नाम प्रिया राजवंश (Priya Rajvansh) ने अपने करियर में सिर्फ 7 फिल्में की। इन सात फिल्मों में हकीकत और के अलावा हिन्दुस्तान की कसम, हँसते जख्म, साहेब बहादुर, कुदरत और हाथों की लकीरें जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। उनमें से एक फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार राजकुमार लीड रोल थे। इस फिल्म का नाम ‘हीर रांझा’ है। जी हां, प्रिया राजवंश कोई और नहीं बल्कि 1970 की सबसे पॉपुलर फिल्म ‘हीर रांझा’ की एक्ट्रेस हैं।
शादीशुदा शख्स पर आया दिल
अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाली प्रिया राजवंश का करियर बनाने का श्रेय देव आनंद के छोटे भाई, स्क्रीनराइटर और प्रोड्यूसर चेतन आनंद को दिया जाता है। उस समय चेतन आनंद और प्रिया के प्यार के चर्चे भी इंडस्ट्री में खूब होते थे। मगर इन दोनों की प्रेम कहानी में एक परेशानी यह थी कि चेतन पहले से ही शादीशुदा थे। हालांकि उन्होंने प्रिया की खातिर अपनी बीवी को छोड़ दिया था।
एक्ट्रेस के नाम की संपत्ति
चेतन और प्रिया (Priya Rajvansh) दोनों ही एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे और दोनों ने साथ रहना भी शुरू कर दिया था। चेतन आनंद ने ना सिर्फ प्रिया के करियर को उड़ान दी थी,बल्कि मरने से पहले वो अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा भी उनके नाम करके गए थे। उन्होंने अपनी पूरी संपत्ति के तीन हिस्से किए थे, जिसमें दो उन्होंने बेटों और एक हिस्सा प्रिया के नाम किया था। साल 1997 में चेतन आनंद ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था।
4000 देकर कराई हत्या
चेतन आनंद की मौत के बाद साल 2000 में एक्ट्रेस की डेड बॉडी प्रोड्यूसर के बंगले से मिली थी। पहले तो उनकी मौत को सुसाइड समझा गया था। मगर फिर जांच में सामने आया था कि किसी ने उनका गला दबाकर उनको मौत के घाट उतारा है। एक्ट्रेस के साथ उस रात उनकी नौकरानी माला घर पर थी, जिसके साथ एक्ट्रेस का झगड़ा भी हुआ था। माला ने खुद कबूल किया था कि उसने ही एक्ट्रेस को अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर मारा है और उसे इसके लिए चेतन आनंद के परिवार ने 4000 रुपये दिए थे। दरअसल, प्रिया को संपत्ति में हिस्सा मिलने की बात प्रोड्यूसर के परिवार को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। इस मामले में उनके बेटों पर केस भी हुआ, लेकिन वो बेल पर बाहर आ गए। आज तक इस मामले में सजा नहीं हुई है और एक्ट्रेस को इंसाफ नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें: 4 साल बाद हिन्दू गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप, अकेले कैसे जिंदगी जी रहा मुस्लिम एक्टर? अकेलेपन पर कह दी ये बात
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.