शर्मिला टैगोर का जन्म 8 दिसंबर 1944 को आंध्र प्रदेश के एक बंगाली हिंदू परिवार में हुआ था. फिल्मी दुनिया की मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर हमेशा अपनी बेहतरीन अदाकारी और सुपरहिट फिल्मों की लिए जानी गईं. अपने बॉलीवुड करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. राजेश खन्ना, शशि कपूर, धर्मेंद्र, और अमिताभ बच्चन संग उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी खूब पसंद की गई. आज भी दर्शक शर्मिला टैगोर की प्यारी सी मुस्कान पर फिदा हैं.
शर्मिला टैगोर ने अपने करियर में जिस भी स्टार के साथ काम किया वो सब सुपरहिट साबित हुए. बॉलीवुड में उनकी एक अलग ही पहचान रही है. करियर की बात करें तो उन्होंने महज 13 साल की उम्र में बंगाली फिल्म ‘अपुर संसार’ से अपना फिल्मी डेब्यू किया था. इसके बाद शर्मिला ने कई बंगाली फिल्मों में काम किया और बाद में उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री मारी.
सुपरस्टार्स संग जोड़ी थी हिट
बॉलीवुड में शर्मिला ने 1964 में आई फिल्म ‘कश्मीर की कली’ से शुरुआत किया. इस फिल्म में उनकी और शम्मी कपूर की जोड़ी खूब पसंद की गई और इसके बाद शर्मिला टैगोर को भी इंडस्ट्री में पहचान मिल गई. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई सुपरस्टार संग काम किया, लेकिन राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. ‘आराधना’, ‘अमर प्रेम’, ‘दाग’ और ‘छोटी बहू’ जैसी फिल्मों में दोनों की जोड़ी खूब पसंद की गई. दोनों की जोड़ी आज भी दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाए हुए है.
प्यार के लिए अपनाया इस्लाम
शर्मिला टैगोर की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से शादी की और इस्लाम धर्म अपना लिया. इस शादी से उनके तीन बच्चे हुए, सैफ अली खान, सोहा और सबा अली खान. उनके बेटे सैफ अली खान फिल्मों में एक्टिव हैं. सोहा ने भी कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन कुछ खास नाम नहीं कमा सकी. वहीं सबा अली खान एक्टिंग लाइन में नहीं हैं. अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए शर्मिला टैगोर कई बार सम्मानित हो चुकी हैं.