Sunday, 19 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

करीना सी आंखें, ऐश्वर्या सी खूबसूरती… रजत बेदी की बेटी को लोगों ने हसीनाओं से किया कम्पेयर, वेरा ने दिया ऐसा रिएक्शन

Vera Bedi, Kareena Kapoor, Aishwarya Rai Bachchan: रजत बेदी ने बेटी वेरा के अचानक फेम मिलने पर उनके रिएक्शन के बारे में बात की है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से रिक्वेस्ट भी करी की वेरा की एआई इमेज ना बनाए

Veda Bedi, Kareena Kapoor, Aishwarya Rai Bachchan
रजत बेदी ने बताया बेटी वेरा का करीना- ऐश्वर्या से कम्पेयर होने पर रिएक्शन (photo source- X)

Veda Bedi, Kareena Kapoor, Aishwarya Rai Bachchan: आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से इंडस्ट्री में वापसी करने वाले रजत बेदी इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए हैं.रजत के लाइमलाइट में बने रहने की वजह सिर्फ उनका कमबैक नहीं, बल्कि उनकी बेटी भी है. ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में थोड़े ही समय के स्क्रीन प्रजेंस से उन्होंने सभी को इम्प्रेस कर दिया. सीरीज के प्रीमियर इवेंट पर रजत अपने परिवार के साथ पहुंचे थे, जहां उनकी बेटी वेरा बेदी ने भी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था.

अचानक मिले फेम पर वेरा का रिएक्शन

हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ हुए इंटरव्यू में रजत बेदी ने अपनी बेटी वेरा के अचानक मिले फेम पर उनके रिएक्शन के बारे में बताया. इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वेरा इससे कैसे डील कर रही हैं? इस पर रजत ने कहा कि वो बहुत खुश है लेकिन थोड़ी डर भी गई है. उन्होंने आगे बताया कि एक दिन वेरा अपने काम पर फोकस नहीं कर पा रही थीं और उन्होंने अपने पिता से कहा कि लोग उनकी एआई इमेज बना रहे हैं. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनकी तुलना करीना कपूर और ऐश्वर्या राय से करते हुए ऐसे पोस्ट शेयर कर रहे हैं जिसमें लिखा है कि वो 10 करीना और 10 ऐश्वर्याओं को खा जाएंगी.

रजत ने की लोगों से रिक्वेस्ट

रजत बेदी ने लोगों से रिक्वेस्ट की है कि उनके बच्चों की एआई इमेज ना बनाई जाए, क्योंकि ये गलत है. उन्होंने कहा कि वेरा इस फेम से खुश है, लेकिन जिस तरीके से सोशल मीडिया पर ये सारी चीजें फैल रही है, उन्हें ये पसंद नहीं आ रहा है. इसके अलावा वो ये भी कहते हैं कि वेरा के साथ- साथ उनके बेटे के भी कई सारे फैन पेज बना दिए गए हैं.

First published on: Oct 18, 2025 08:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.