Raid 2 Vs The Bhootni BO Collection: वीकेंड पर ‘रेड 2’ की बड़ी कमाई, जानिए ‘भूतनी’ से कितनी आगे निकली फिल्म
raid 2 vs bhootni
बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से दो फिल्मों की मजेदार टक्कर देखने को मिल रही है। 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं 'भूतनी' और 'रेड 2' आपस में भिड़ती नजर आ रही हैं। अजय देवगन की फिल्म दर्शकों को रिझाने के साथ-साथ, बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल दिखा रही है। लेकिन संजय दत्त की फिल्म कमाई के मामले में पीछे छूटती हुई दिखाई पड़ रही है। आइए जानते हैं कि वीकेंड में दोनों फिल्मों का कैसा रहा हाल?
'रेड 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अजय देवगन की रेड 2 ने रिलीज के पहले ही वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया है। इस फिल्म ने महज चार दिनों में 71 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला है। पहले दिन 19 करोड़ की ओपनिंग लेने के बाद फिल्म ने शुक्रवार को 12.25 करोड़, शनिवार को 18 करोड़ और रविवार को अनुमानित 21.75 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म की यह सफलता इसके मजबूत कंटेंट और अजय देवगन की दमदार परफॉर्मेंस को दर्शाती है। खासतौर पर महाराष्ट्र और गुजरात में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
'द भूतनी' की धीमी शुरुआत
वहीं दूसरी ओर संजय दत्त और मौनी रॉय की द भूतनी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। सिद्धांत सचदेव के डायरेक्शन में बनी इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने पहले दिन महज 0.65 करोड़ की कमाई की। दूसरे दिन कलेक्शन गिरकर 0.62 करोड़ रहा, जबकि तीसरे दिन थोड़ी बढ़त के साथ 0.86 करोड़ का बिजनेस हुआ। रविवार को फिल्म ने थोड़ा दम दिखाते हुए 1.06 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह फिल्म का चार दिन का कुल कलेक्शन 3.19 करोड़ रुपये रहा।
दोनों फिल्मों की सीधी टक्कर
द भूतनी की कमाई पर सबसे बड़ा असर रेड 2 के साथ सीधी टक्कर का पड़ा। अजय देवगन की फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का ध्यान खींचा बल्कि बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा भी बना लिया। कमजोर स्क्रिप्ट और सीमित प्रमोशन के कारण द भूतनी दर्शकों से जुड़ने में विफल रही। हालांकि रविवार की ग्रोथ से मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म आने वाले दिनों में थोड़ा रिकवर कर सकती है।
यह भी पढ़ें: क्या सचिन की लाडली सारा को फिर हुआ प्यार? क्रिकेटर से ब्रेकअप के बाद अब एक्टर से जुड़ा नाम
2025 में 'रेड 2' बनी उम्मीद की किरण
बॉलीवुड के लिए 2025 की शुरुआत मिली-जुली रही है। छावा और जाट और केसर जैसी फिल्मों ने थोड़ी राहत जरूर दी, लेकिन रेड 2 की सफलता ने इंडस्ट्री को नई ऊर्जा दी है। अब दर्शकों को आने वाली बड़ी फिल्मों जैसे हाउसफुल 5, वार 2, जॉली एलएलबी 3 और सीतारे जमीन पर से काफी उम्मीदें हैं।
यह भी पढ़ें: Nia Sharma का रेड लुक में हॉट अंदाज, एक्ट्रेस के लेटेस्ट फोटोज पर अटका फैंस का दिल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.