Raid 2 Advance Booking: अजय देवगन की ‘रेड 2’ आज यानी गुरुवार को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। मूवी ने एडवांस बुकिंग में ही मेकर्स को मालामाल कर दिया है। एडवांस बुकिंग के मुकाबले देखा जाए तो पहले दिन कमाई के मामले में अजय देवगन की मूवी ने अक्षय कुमार की मूवी को पीछे छोड़ दिया है। वहीं ट्रेलर के बाद से ही फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है। आइए आपको भी बताते हैं एडवांस बुकिंग में मूवी ने कितनी कमाई की?
यह भी पढ़ें: कपूर खानदान का कश्मीर से जुड़ा खास कनेक्शन, ऋषि कपूर की डेथ एनिवर्सरी पढे़ ये किस्सा
एडवांस बुकिंग कितनी हुई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ब्लॉक सीटों के साथ अजय की मूवी ने 9.68 करोड़ की कमाई की है। रिलीज से पहले ही मूवी की 2 लाख से ज्यादा टिकट्स बिक गई हैं। वहीं दूसरी ओर शोज की बात करें तो 12 हजार से ज्यादा शोज बुक हो चुके हैं। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र राज्य में टिकट बुक हुई हैं। ब्लॉक सीट्स के साथ ये आंकड़ा 2.92 करोड़ है।
इन राज्यों में कितनी कमाई?
वहीं महाराष्ट्र के अलावा उत्तर प्रदेश में 53.22 लाख, पंजाब में 25.35 लाख, हिमाचल प्रदेश में 2.26 लाख, कर्नाटक में 72.85 लाख, गुजरात में 80.63 लाख, बिहार में 17.29 लाख, तेलंगाना में 39.92 लाख, पश्चिम बंगाल में 66.38 लाख और दिल्ली में 1.29 करोड़ टिकट्स बिके हैं।
‘केसरी 2’ ने कितनी की कमाई?
‘केसरी 2’ की बात करें तो अक्षय कुमार की मूवी ने पहले दिन 7.75 करोड़ की कमाई की थी। वहीं 13वें दिन मूवी ने 2 करोड़ की कमाई की। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी की बात की जाए तो इसकी ऑक्यूपेंसी 9.92% रही। सुबह के शो 5.47%, दोपहर के शो 8.83%, शाम के शो 10.05% और रात के शो 15.33% रहे।
मूवी की कास्ट
‘रेड 2’ की कास्ट की बात की जाए तो अजय देवगन के साथ-साथ मूवी में रितेश देशमुख और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं ‘केसरी 2’ में अक्षय कुमार के साथ-साथ आर माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं। साथ ही फैंस अक्षय की एक्टिंग की काफी तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Misha Agarwal के निधन पर बोलीं तापसी पन्नू, कहा- मुझे डर है कि 1दिन…