Reality Shows पर Rahul Vaidya का चौंकाने वाला खुलासा, कंटेस्टेंट्स की दुखभरी कहानियों की खोली पोल
Rahul Vaidya (Image Credit: Instagram)
Rahul Vaidya On Reality Shows: बिग बॉस से लेकर डांस और सिंगिग रियलिटी शोज पर कई बार स्क्रिप्टेड होने के दावे किए गए हैं। अब इंडियन आइडल सीजन 1 फेम सिंगर राहुल वैद्य ने भी रियलिटी शोज को लेकर हाल ही में दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की। राहुल वैद्य सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी बात बेबाकी के साथ रखते हैं। राहुल वैद्य ने अब सिंगिग रियलिटी शो को लेकर चौंकाने वाले खुलासा किया है,जिसे सुनकर फैंस हैरान रह जाएंगे।
यह भी पढ़ें: OTT Releases: ‘राणा नायडू 2’ से लेकर ‘द ट्रेटर्स’तक, जानें इस हफ्ते क्या-क्या होगा रिलीज
रियलिटी शो को बताया 'स्क्रिप्टेड'
सिंगर राहुल वैद्य ने 'इंस्टैंट बॉलीवुड' को दिए इंटरव्यू में रियलिटी शोज के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने कहा, 'रियलिटी शो अब स्क्रिप्टेड टीवी शो बन गए हैं। हर रियलिटी शो एक सेट पैटर्न फॉलो करेंगे... एक लव एंगल होगा, किसी की मम्मी किसी के घर पर काम करती होगी, किसी के पापा ऑटो चलाते होंगे। ... एक लव एंगल होगा, किसी की मां किसी के घर पर काम करती दिखाई देगी, किसी के पिता ऑटो-रिक्शा चलाचे होंगे। ' राहुल ने इसक साथ ही बोला, ' जब उन्होंने 20 साल पहले इंडियन आइडल में हिस्सा लिया था, तब रियलिटी शो स्क्रिप्टेड नहीं होते थे।'
कंटेस्टेंट की दर्दभरी कहानियों का सच
राहुल वैद्य ने आगे शोज में कंटेस्टेंट अपनी जो दर्दभरी कहानियां सुनाते हैं, उसके पीछे के भी सच्चाई बताई। राहुल ने कहा, टीआरपी के लिए मेकर्स से ही अक्सर कंटेस्टेंट्स को अपनी निजी जिंदगी के बारे में दुख भरी कहानियां बताने के लिए बोलते हैं। अगर वैसा नहीं होता है, तो उनको बताया जाता है कि ऐसे बोलो। जबकि हमारे समय में ऐसा कुछ नहीं बोता था। अगर ऐसा तो मैं तो अपनी गरीबी की कहानी बताता और वोट हासिल करता। लेकिन उस समय ये सब नहीं होता था।
जजों से डरते थे कंटेस्टेंट्स
सिंगर राहुल वैद्य ने इस दौरान ये भी बताया कि उनके समय में जजों से कंटेस्टेंट डरा करते थे, मगर अब चीजे काफी बदल गई हैं। जहां पहले के समय में जजेस के साथ बॉन्डिंग वैसे नहीं होती थी कि आप उनके साथ मजाक करो। जबकि अब चीजे बदल गई हैं और ये अच्छा बदलाव है।
यह भी पढ़ें: Sana Makbul Health Update: कैसी है सना मकबूल की तबीयत? एक्ट्रेस ने फैंस से की खास अपील
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.