TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

ना कमल हासन, ना बिग बी, Oscar में नॉमिनेट हुईं इस एक्टर की सबसे ज्यादा फिल्में; 3 तो जीत के बेहद थीं करीब

Raghubir Yadav: बॉलीवुड के इस एक्टर की मूवीज सबसे ज्यादा ऑस्कर में नॉमिनेट हुई हैं। इस एक्टर ने कमल हासन को भी पीछे छोड़ दिया है।

Raghubir Yadav: फिल्मों की दुनिया में ऑस्कर अवॉर्ड सबसे ऊंचे स्तर पर है। ऑस्कर में नॉमिनेटेड की गई फिल्में दुनियाभर में फेमस होती हैं। इसमें हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्में नॉमिनेट की जाती हैं। इनमें से बेहतरीन मूवी ही अवॉर्ड अपने नाम कर पाती है। ऑस्कर के लिए मूवी को चुने जाना हर किसी एक्टर के लिए काफी बड़ी अचीवमेंट होती है। वहीं आज हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं उनकी सबसे ज्यादा फिल्में ऑस्कर में नॉमिनेट हुई हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर हम किस एक्टर की बात कर रहे हैं? यह भी पढ़ें: Manisha Koirala की रिजेक्टेड मूवी से स्टार बनी थी कपूर खानदान की ये लाडली, फिल्म ने की थी छप्परफाड़ कमाई

ये मूवीज हुईं नॉमिनेट

कमल हासन, अमिताभ बच्चन और आमिर खान को पछाड़ जिस एक्टर की सबसे ज्यादा फिल्में ऑस्कर में गई हैं वो रघुबीर यादव हैं। इनकी तकरीबन 8 मूवीज ऑस्कर में जा चुकी हैं। इनमें 'सलाम बॉम्बे!', 'रुदाली', 'बैंडिट क्वीन', '1947 अर्थ', 'लगान', 'वाटर', 'पीपली लाइव' और 'न्यूटन' मूवीज शामिल हैं। वहीं इनमें से तीन मूवीज तो ऐसी भी हैं जिन्हें दुनियाभर की टॉप 5 बेस्ट मूवीज में भी चुना गया। इनमें 'सलाम बॉम्बे!', 'लगान' और 'वाटर' शामिल हैं। हालांकि ये मूवीज अवॉर्ड नहीं जीत सकी।

कमल हासन की 7 मूवीज हो चुकीं नॉमिनेट

वहीं दूसरी ओर कमल हासन की 7 मूवीज ऑस्कर में जा चुकी है। इनमें 'सागर', 'स्वाति मुथ्यम', 'नायकन', 'थेवर मगन', 'कुरुथिपुनल', 'इंडियन' और 'हे राम' शामिल हैं। साथ ही इस लिस्ट में आमिर खान का भी नाम है। उनकी लगान मूवी को ऑस्कर में भेजा गया था। इसके बाद भी रघुवेंद्र यादव इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं।

ओटीटी पर फेमस हैं रघुवेंद्र

रघुवेंद्र ओटीटी पर भी काफी फेमस हैं। 'पंचायत' सीरीज में उनके किरदार को काफी प्यार मिल चुका है। वहीं वो कई मूवीज में अपने रोल से साबित कर चुके हैं कि चाहे सीरियस रोल हो या फनी वो दोनों बखूबी कर सकते हैं। बता दें एक्टर मूवी के सेट डिजाइनर भी रह चुके हैं। यह भी पढ़ें: TMKOC की ‘बबीता जी’ रियल लाइफ में क्यों हैं सिंगल? क्या है Munmun dutta के शादी ना करने की वजह?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.