Raghav Juyal ने Sakshi Malik को क्यों मारा थप्पड़? ट्रोलिंग के बाद वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी
Photo Credit- Instagram
Raghav Juyal And Sakshi Malik: एक्टर और कोरियोग्राफर राघव जुयाल और एक्ट्रेस साक्षी मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यूजर्स भी दंग रह गए। वीडियो में राघव और साक्षी एक-दूसरे से झगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद राघव ने गुस्से में आकर एक्ट्रेस को थप्पड़ जड़ देते हैं। वहीं साक्षी भी उनके बालों को खींच रही हैं। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो दोनों की तीखी बहस देखने के बाद लोग भी उन्हें ट्रोल करने लग गए। हालांकि बाद में दोनों स्टार्स ने क्लियर किया और बताया कि ये सिर्फ एक एक्टिंग वर्कशॉप का हिस्सा था।
दोनों में हुई तीखी बहस
सोशल मीडिया पर रेडिट ने वीडियो शेयर किया है। इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि साक्षी मलिक और राघव जुयाल दोनों आपस में तीखी बहस कर रहे हैं। इसके बाद साक्षी गुस्से में आकर एक्टर के बाल खींचने की कोशिश करती हैं। वहां मौजूद दूसरा लड़का उन्हें साइड में ले जाने की कोशिश करता है ताकि मामला शांत हो सके। इसके बाद राघव गुस्से में साक्षी को थप्पड़ जड़ देते हैं।
https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1miitg1/raghav_juyal_slaps_sakshi_malik_is_this_for_real/?utm_source=embedv2&utm_medium=post_embed&utm_content=whitespace&embed_host_url=https://www.freepressjournal.in/entertainment/no-intention-to-hurt-sakshi-malik-reacts-after-viral-video-shows-raghav-juyal-slapping-her-actress-pulling-his-hair
यह भी पढ़ें: Hansika Motwani ने इंस्टाग्राम से डिलीट की पति सोहेल की तस्वीरें, डिवोर्स रूमर्स को मिली हवा
राघव जुयाल ने वीडियो पर तोड़ी चुप्पी
वीडियो देखने के बाद जब यूजर्स भी परेशान हो गए और ऐसा करने के लिए उन्हें ट्रोल करने लग गए। मामला बढ़ते देख राघव जुयाल और साक्षी मलिक ने रेडिट पर उसी वीडियो को री-पोस्ट करते हुए लिखा, 'दोस्तों ये हमारे ड्रामे की स्क्रिप्ट के लिए हमारी सीन प्रैक्टिस थी। प्लीज ये न सोचें कि ये सब रियल है, सिर्फ अच्छा एक्टर बनने की एक प्रैक्टिस है।'
साक्षी मलिक ने भी दी सफाई
साक्षी मलिक ने भी स्पष्ट करते हुए कहा, 'फ्रेंड्स, ये हाल ही में हुई एक एक्टिंग प्रैक्टिस के सेशन से जुड़ा सीन था। किसी को ठेस पहुंचाने या अपमानित करने का कोई इरादा नहीं था। सिर्फ 4 एक्टर्स एक परफॉर्मेंस पर काम कर रहे थे। उम्मीद है कि आप भी समझ गए होंगे।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.