TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Raghav Juyal एंकरिंग छोड़ एक्टिंग में क्यों कूदे? OTT पर तहलका मचा रहीं ये फिल्में

Raghav Juyal Ott Movies: 'किल' एक्टर राघव जुयाल ने एंकरिंग छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। एक्टर ने बताया कि कैसे उनके लिए एंकरिंग छोड़ना कितना मुश्किल था। साथ ही उन्होंने एक्टिंग के लिए भी कड़ी मेहनत की है।

Raghav Juyal Ott Movies: राघव जुयाल (Raghav Juyal ) इन दिनों चारों तरफ छाए हुए हैं। एंकरिंग से लेकर एक्टिंग तक सफर राघव के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। किल में एक्टर ने विलेन का दमदार किरदार निभाकर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। अपने बने बनाए एंकरिंग करियर को छोड़कर एक्टिंग में करियर बनाना आसान नहीं होता। राघव ने अपनी कड़ी मेहनत से इस बात को भी साबित कर दिया की कोई भी चीज नामुमकिन नहीं होती। आइए आपको बताते हैं कि राघव ने एंकरिंग छोड़कर एक्टिंग पर कैसे फोकस किया।

डांस से बनाई पहचान (Raghav Juyal Ott Movies)

एक्टर राघव ने अपने करियर की शुरुआत डांस से की थी। अपने स्लो मोशन डांस से फेमस होकर राघव ने एकंरिंग में हाथ आजमाया। अपने डांस मूवज की तरह ही राघव एंकरिंग करते हुए भी लोगों को काफी पसंद आए। एंकरिंग की दुनिया में राघव का नाम इस लेवल पर पहुंच गया कि उनके एंकरिंग करने के अंदाज का हर कोई दीवाना हो गया।

एक्टिंग को लेकर राघव ने दिया बयान

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में राघव ने अपनी एक्टिंग के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एक्टिंग सीखने के लिए वह एक केरला के आश्रम में गए थे जहां उन्होंने एक महीने तक एक्टिंग सीखी। इसके साथ ही एक्टर ने एकरिंग की दुनिया को अलविदा कहकर एक्टिंग क्लासेस लिए। केरला के बारे में राघव ने बताया कि वहां उन्होंने करीब 9 दिनों तक फेस एक्सप्रेशन के बारे में ही सीखा। एक्टर ने बताया कि इस आश्रम के बाद से एक्टर के अंदर एक्टिंग के प्रति कॉन्फिडेंस आया। यह भी पढ़ें: विलेन बन छाए, माधुरी संग किसिंग सीन करते हुए बेकाबू, फिर बॉलीवुड के इस एक्टर ने क्यों लिया संन्यास

शहनाज गिल के साथ आई लिंकअप्स की खबरें

राघव जुयाल (Raghav Juyal Ott Movies) का एक्ट्रेस शहनाज गिल के साथ रिलेश्नशिप की खबरें भी सामने आई थीं। हालांकि दोनों ने इस बात को कभी स्वीकार नहीं किया। दोनों की नजदीकियां सलमान खान की मूवी 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग के दौरान देखी गई थी। इसके बाद दोनों कलाकारों को साथ में घूमते हुए भी देखा गया। हालांकि रिश्ते के बारे में पूछने पर दोनों खुद को सिंगल ही बताते हैं। यह भी पढ़ें:डेब्यू फिल्म से पहले रचाई सीक्रेट शादी, भाईजान बने गवाह; फिर हुईं गायब, 55 की उम्र में भी पति छिड़कता है जान

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.