Monday, 14 October, 2024

---विज्ञापन---

डेब्यू फिल्म से पहले रचाई सीक्रेट शादी, भाईजान बने गवाह; फिर हुईं गायब, 55 की उम्र में भी पति छिड़कता है जान

Bollywood Actress Secret Wedding: वो बॉलीवुड एक्ट्रेस जिसकी गुपचुप शादी का सलमान खान इकलौते गवाह बने थे। सलमान खान के साथ सुपरहिट फिल्म देने के बाद इंडस्ट्री से ब्रेक लेने वाली एक्ट्रेस ने जब खुद अपनी सीक्रेट वेडिंग का खुलासा किया था। कपिल शर्मा के शो पर एक्ट्रेस ने खुद अपनी सीक्रेट शादी का किस्सा बताया था, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया था।

Bhagyashree
सलमान खान बने एक्ट्रेस की शादी का गवाह

Bollywood Actress Secret Wedding: बॉलीवुड में गुपचुप शादी करने का चलन काफी पुराना है और इस लिस्ट में बड़े सुपरस्टार्स का नाम शामिल है। आज हम हिंदी सिनेमा की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने अपनी डेब्यू फिल्म से ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी। एक्ट्रेस की खूबसूरती और सादगी पर लोग इस कदर फिदा हो गए थे कि आज भी वो फिल्म लोगों की पहली पसंद है। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ एक्टिंग डेब्यू करने वाली इस हसीना ने पहली फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश कर दी थी, मगर इस मूवी के बाद अदाकारा लंबे समय तक फिल्मी दुनिया से गायब हो गईं।

डेब्यू फिल्म से रातोंरात बनीं स्टार

जी हां, हम सलमान खान की बतौर हीरो पहली फिल्म ‘मैने प्यार किया’ की एक्ट्रेस भाग्यश्री की बात कर रहे हैं, जिनकी खूबसूरती के आज भी लोग दीवाने हैं। भाग्यश्री का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार है, जिन्हें पहली ही फिल्म ने रातोंरात स्टार बना दिया था। भाग्यश्री की पहली फिल्म साल 1989 में रिलीज हुई थी और फिल्म सुपरहिट भी हुई। ‘सुमन’ के रोल में भाग्यश्री को लोगों ने इस कदर पसंद किया था कि लोग उन्हें प्रेम पत्र भेजने लगे थे।

यह भी पढ़ें: पति की मौत के बाद वीडियो शेयर करने पर ट्रोल हुईं फेमस इन्फ्लुएंसर, पोस्ट कर नेटिजन्स पर निकाली भड़ास

डेब्यू से पहले रचाई शादी

इसके बाद सलमान खान की किस्मत तो चमक गई, लेकिन एक्ट्रेस भाग्यश्री फिल्मी दुनिया से गायब हो गई थीं। ऐसे में हर कोई जानना चाहता था कि ऐसा क्या हुआ था, जो वो हिट फिल्म देने के बाद एक्टिंग से दूर हो गई थीं। दरअसल, जिस ‘सुमन’ को लोग लव लेटर भेज रहे थे, वो पहले से ही अपने प्यार से शादी कर चुकी थी। एक रियलिटी शो के दौरान भाग्यश्री ने खुद खुलासा किया था कि वो अपनी डेब्यू फिल्म से पहले ही शादी कर चुकी थीं। हालांकि उनकी शादी के बारे में सेट और इंडस्ट्री में कोई नहीं जानता था, सिर्फ बॉलीवुड का एक शख्स था, जो उनकी शादी में शरीक हुआ था।

भाग्यश्री की शादी का एकलौता गवाह

गौरतलब है कि ‘द कपिल शर्मा शो’ में एक बार एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bollywood Actress Secret Wedding) से पूछा था कि ‘मैने प्यार किया’ की रिलीज के बाद उनकी लाइफ में क्या चेंज आया था? इस पर एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें इसका अंदाजा नहीं हुआ, उनके सामने हिमालय थे और उन्हें सिर्फ पर्वत ही दिख रहे थे। इस पर कपिल ने उनसे आगे कहा कि वो फिल्म की रिलीज से पहले ही हिमालय से मिल चुकी थी, लेकिन शादी नहीं हुई थीं? तब भाग्यश्री ने बताया था, ‘नहीं शादी हो चुकी थी, सलमान जी को मालूम था..वो हमारी शादी में आए थे।’

बुढ़ापे में भी कम नहीं हुआ पति का प्यार 

भाग्यश्री (Bhagyashree) आज 55 साल की हैं और इस उम्र में भी उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। फैंस तो उन्हें पसंद करते ही हैं, लेकिन उनके पति हिमालय भी उन पर अपनी जान छिड़कते हैं और इसका सबूत स्टार प्लस के शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में देखने को मिला था। इस शो के दौरान पहली बार भाग्यश्री और उनके पति हिमालय स्क्रीन पर साथ आए थे और दोनों के प्यार ने हर किसी को इंप्रेस कर दिया था।

यह भी पढ़ें: ‘कालीन भैया’की बेटी की खूबसूरती हीरोइनों से नहीं कम, पापा Pankaj Tripathi से स्कूटी सीखती दिखीं Aashi

 

 

First published on: Sep 14, 2024 04:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.