Monday, 22 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘मैं रोने भी लगा…’, The Ba***ds of Bollywood के ‘कहो न कहो’ वायरल सीन पर क्या बोले राघव

Raghav Juyal on Emraan Hashmi Viral Scene: 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के वायरल 'कहो न कहो' सीन पर राघव जुयाल का रिएक्शन सामने आया है. चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा?

Raghav Juyal Emraan Hashmi Viral Scene, Raghav Juyal, Emraan Hashmi, The Ba***ds of Bollywood
'कहो न कहो' सीन पर राघव जुयाल का रिएक्शन

Raghav Juyal on Emraan Hashmi Viral Scene: बॉलीवुड के नए डायरेक्टर आर्यन खान का पहला शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ इस समय इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है. ये पूरा शो ही OTT पर बहुत बड़ा हिट साबित हुआ है. वहीं, सोशल मीडिया पर इस शो का एक सीन बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है. इस सीन के लीड हीरो राघव जुयाल और इमरान हाशमी हैं. इस सीन में राघव का किरदार परवेज अपने हीरो इमरान हाशमी से पहली बार मिलता है. इस मौके पर वो इतना भावुक हो जाता है कि वह इमरान हाशमी के देखते ही ‘मर्डर’ का हिट सॉन्ग ‘कहो ना कहो’ गाने लगता है. अपने इस वायरल सीन को लेकर राघव जुयाल ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान वह सच में रोने लगे थे.

वो सीन करने में मजा आया…

न्यूज18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू में राघव जुयाल ने इस वायरल सीन पर बात करते हुए कहा कि उन्हें और आर्यन खान दोनों को ही उम्मीद थी कि ये सीन लोगों को काफी पसंद आने वाला है. इस एक सीन के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी. इसमें कुछ नया करने के लिए कड़ी मेहनत की. हालांकि उन्हें ये करते हुए बहुत मजा आया। राघव जुयाल ने बताया कि फाइनल शूट में इमरान हाशमी आए और वो सीन हुआ.

यह भी पढ़ें: कैसे हुई थी Zubeen Garg की मौत? डेथ सर्टिफिकेट में सामने आई वजह, क्या बोले असम सीएम?

रोने भी लगा…

राघव ने कहा कि इस दौरान वह सीन में रोने भी लगे। वह पूरा सीन बनते-बनते बन गया. इस सीन को मैंने पूरे दिल से किया है. वहीं शो रिलीज होने के बाद इस सीन को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला, जैसा उन्होंने और आर्यन ने एक्सपेक्ट किया था. ये सीन लोगों को बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

दोनों का ही दिमाग खुराफाती है…

इस दौरान राघव ने आर्यन खान के साथ अपने बॉन्ड पर भी बात की. उन्होंने कहा कि आर्यन और उनका… दोनों का ही दिमाग थोड़ा खुराफाती है. दोनों का दिमाग मिल जाता है तो स्क्रीन पर कुछ और ही बन जाता है. इसलिए उन दोनों के बीच दोस्ती का बहुत ही अच्छा रिश्ता है. राघव ने बताया कि जब वो और आर्यन सेट पर मिलते थे तो सभी को पता चल जाता था कि कुछ तो होने वाला है. ‘मेरा और आर्यन का कॉम्बिनेशन बहुत खतरनाक है.’

First published on: Sep 22, 2025 10:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.