फर्स्ट ऑडिशन में हॉकी स्टिक लेकर क्यों गई थीं Radhikka Madan, एक्ट्रेस ने Farah Khan के व्लॉग में किया खुलासा
Photo Credit- Utube
अभिनेत्री राधिका मदान ने अपने करियर की शुरुआत एक टीवी शो से की थी और फिर धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने 'पटाखा', 'अंग्रेजी मीडियम' और 'शिद्दत' जैसी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में राधिका ने फिल्ममेकर फराह खान को अपने घर बुलाया, जहां दोनों ने फराह के व्लॉग के लिए शूट किया। इस व्लॉग के दौरान राधिका ने दिल्ली में दिए गए अपने पहले ऑडिशन की यादें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि वह ऑडिशन देने हॉकी स्टिक लेकर गई थीं।
राधिका ने क्या कहा?
व्लॉग के दौरान राधिका ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने दिल्ली में अपना पहला ऑडिशन दिया था, तो वो हॉकी स्टिक लेकर गई थीं। दिल्ली में थोड़ा पिटाई का चलता है। उन्होंने कहा कि मुझे फेसबुक पर एक कास्टिंग पर्सन ने ऑडिशन के लिए मैसेज किया था। वो जगह थोड़ी सुनसान थी और उस वक्त मैं क्राइम पेट्रोल बहुत देखती थी। इसलिए मैं अपने दो दोस्तों को भी साथ ले गई और हॉकी स्टिक लेकर पहुंची।
उन्होंने कहा कि मैंने दोस्तों से कहा था कि मैं पहले अंदर जाऊंगी, तुम लोग थोड़ी देर बाद पीछे से आ जाना। मैंने मजाक में कहा था कि अगले दिन हम अखबार के पहले पन्ने पर होंगे, लेकिन जब मैं अंदर गई तो देखा कि वो सच में एक टीवी शो का ऑडिशन था। मैं थोड़ा घबरा गई थी, लेकिन तभी मेरा नाम पुकारा गया और फिर मैंने ऑडिशन दे दिया।
राधिका मदान का करियर
राधिका ने 2014 में टीवी शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही' से एक्टिंग करियर शुरू किया था। ये शो काफी हिट हुआ था और उन्होंने इसमें शक्ति अरोड़ा के साथ काम किया था। इसके बाद उन्होंने 'झलक दिखला जा 8' और 'चिंता दी पंगकुआं हिमालय' जैसे शोज में भी काम किया। बॉलीवुड में उन्होंने विशाल भारद्वाज की फिल्म 'पटाखा' से डेब्यू किया। फिर वो इरफान खान के साथ 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने 'शिद्दत', 'कुत्ते' और 'सरफिरा' जैसी फिल्मों में भी काम किया। अब राधिका अगली बार फिल्म 'सूबेदार' में नजर आएंगी, जिसमें अनिल कपूर भी हैं। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को सुरेश त्रिवेणी डायरेक्ट कर रहे हैं और ये फिलहाल बन रही है। इसकी रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें- Karan Johar को ‘OK Jaanu’ बनाने का क्यों है अफसोस? डायरेक्टर ने किया खुलासा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.