TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Radhika Apte पारदर्शी ड्रेस में प्रेग्नेंसी फोटोशूट पर ट्रोल, यूजर्स बोले- अश्लीलता की हद…

Radhika Apte Trollled For maternity photoshoot: मां बनने के बाद राधिका आप्टे ने प्रेग्नेंसी के टाइम में कराये गए अपने मैटरनिटी फोटोशूट की झलकियों को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है, जिसने हर किसी की अटेंशन को ग्रैब कर लिया है। फोटोशूट के दौरान बोल्ड ड्रेस पहनने को लेकर एक्ट्रेस बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं।

Radhika Apte file photo
Radhika Apte Trollled For maternity photoshoot: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस राधिका आप्टे शादी के पूरे 12 साल बाद मां बनी हैं। दिसंबर महीने में ही एक्ट्रेस ने अपने फर्स्ट बेबी को जन्म दिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने कुछ दिनों पहले एक पोस्ट शेयर करके दी थी। उस पोस्ट में वो अपने न्यू बोर्न बेबी को ब्रेस्टफीड कराते हुए काम करती दिख रही थीं। हालांकि राधिका ने अभी यह नहीं बताया है कि उन्होंने बेटे या बेटी किसको जन्म दिया है, लेकिन बताया जा रहा है कि उन्होंने बेटी को जन्म दिया है। अब मां बनने के बाद राधिका आप्टे ने प्रेग्नेंसी के टाइम में कराये गए अपने मैटरनिटी फोटोशूट की झलकियों को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है, जिसने हर किसी की अटेंशन को ग्रैब कर लिया है।

रिवीलिंग ड्रेस में कराया मैटरनिटी फोटोशूट

दरअसल, राधिका आप्टे ने बीते दिन ही अपने इंस्टाग्राम पर मैटरनिटी फोटोशूट की फोटोज पोस्ट की हैं, जो कि उन्होंने एक मैगजीन कराया है जिसमें वो हैवी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। राधिका ने तीन अलग-अलग लुक में मैटरिटी फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही हैं। पहले लुक की बात करें तो इसमें राधिका आप्टे ग्लैमरस नेट ड्रेस पहनकर तस्वीर खिंचवाती हुई नजर आ रही हैं। दूसरी फोटो में राधिका एक हॉट ब्राउन रिवीलिंग ड्रेस में दिख रही हैं। वहीं, आखिरी लुक में व्हाइट आउटफिट पहन रखी है। ये तस्वीरें जितनी बोल्ड हैं, तो इन्हें शेयर करते हुए राधिका आप्टे ने उतना ही पावरफुल कैप्शन के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में बता रही हैं। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 का नया टाइम गॉड कौन? मिली ऐसी पावर जिसे सुन घरवाले भी शॉक्ड

कब कराया था मैटरनिटी फोटोशूट

राधिका आप्टे ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मैंने ये फोटोशूट बच्चे को जन्म देने से एक हफ्ते पहले करवाया था। सच तो ये है कि उस समय मैं जिस तरह दिख रही थी, उसे एक्सेप्ट करने में मुझे बहुत स्ट्रगल करना पड़ा। मैंने कभी अपना इतना वजन बढ़ते नहीं देखा था। मेरा शरीर सूजा हुआ था, मेरी पेल्विस में तेज दर्द हो रहा था और नींद की कमी ने हर चीज के लिए मेरा नजरिया बिगाड़ दिया था। अब, मां बनने के बाद दो हफ्ते भी नहीं हुए हैं, मेरा शरीर फिर से अलग दिखने लगा है।'

ड्रेस को लेकर ट्रोल हो रहीं राधिका

राधिका ने तो मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करते हुए लोगों के साथ अपनी जर्नी को शेयर किया है, लेकिन लोगों ने इसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स को उनका इस तरह का बोल्ड अंदाज दिखाना कुछ खास पसंद नहीं आया है, लोग उन्हें झीनी सी ड्रेस पहनने पर जमकर ताने सुना रहे हैं। एक यूजर ने बोला, 'प्रेग्नेंसी का मजाक बना कर रखा है।' दूसरे शख्स ने लिखा, 'मैटरनिटी शूट नहीं, वल्गैरिटी है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, ' प्रेग्नेंसी की इज्जत करते हैं पर ये सबसे भद्दा फोटोशूट है।'

2012 में विदेशी संग रचाई शादी

गौरतलब है कि राधिका ने साल 2012 में ब्रिटिश वायलिन प्लेयर और म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी। दोनों ने ही अपनी शादी को लाइमलाइट से दूर रखा था और अब साल 2024 के जाने से पहले राधिका और बेनेडिक्ट टेलर ने अपने घर में फर्स्ट बेबी का वेलकम किया है। यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra का एविक्शन क्यों नहीं? Rajat Dalal को पूल में दिया था धक्का

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.