Sunday, 19 January, 2025

---विज्ञापन---

‘Rabb Se Hai Dua’ एक्ट्रेस Amrapali Gupta ने खोले पहली किस और डेटिंग के राज!

Rabb Se Hai Dua Actress Amrapali Gupta Dating Secrets: टीवी एक्ट्रेस हो या बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्सर इंटरव्यूज के दौरान अपने सीक्रेट्स का खुलासा करती रहती हैं। हाल ही में एक रैपिड इंटरव्यू में टीवी एक्ट्रेस आम्रपाली गुप्ता ने अपनी लाइफ के सीक्रेट्स के बारे में खुलासा किया। चलिए जानते हैं, किसे उन्होंने अपनी लाइफ में सबसे पहले Kiss किया था।

Rabb Se Hai Dua Actress Amrapali Gupta Dating Secrets
Rabb Se Hai Dua Actress Amrapali Gupta Dating Secrets

Rabb Se Hai Dua Actress Amrapali Gupta Dating Secrets: ‘रब से है दुआ’, ‘तीन बहू रानियां’, ‘कुबूल है’, ‘नागिन’, ‘बहू बेगम’ और ‘तुझसे है राब्ता’ जैसे टीवी शोज से अपनी अलग पहचान बना चुकी आम्रपाली गुप्ता ने हाल ही में एक रैपिड सेशन में अपने बॉयफ्रेंड, डेटिंग पार्टनर और फर्स्ट किस के बारे में खुलासा किया। चलिए जानते हैं, आम्रपाली गुप्ता ने सबसे पहले अपनी लाइफ में किसे किस किया।

कौन है वो खुशनसीब

आम्रपाली गुप्ता से जब उनके पहले बॉयफ्रेंड के बारे में पूछा गया तो वो पहले सोचने लगीं, फिर उन्होंने तपाक से जवाब दिया कि वन एंड ओन्ली माय हस्बैंड यश। आम्रपाली ने कहा कि उन्होंने यश को ही सबसे पहले डेट किया और वही अब उनके हमसफर हैं। जब आम्रपाली गुप्ता से उनकी पहली किस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि मेरा सबसे पहला किस भी यश को ही था। आम्रपाली ने कहा, मैंने यश के अलावा किसी को किस नहीं किया। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने किसी को शादी से पहले डेट किया है तो भी उन्होंने यश का ही नाम लिया। हालांकि बाद में हंसते हुए उन्होंने कहा कि ये इंटरव्यू यश भी देख रहे हैं, लेकिन आपके सवालों से मेरे दिमाग में बॉयफ्रेंड और किस की बातें घूमने लगी हैं। तो क्या ऐसे में ये मान लें कि सिर्फ दिखाने के लिए आम्रपाली गुप्ता ने कहा है कि उन्होंने पहला किस यश को किया है और यश ही उनके पहले ब्वॉयफ्रेंड हैं।

पूछे गए ये सवाल

हालांकि इस रैपिड सेक्शन में उनसे ये भी पूछा गया कि उन्होंने पहली फिल्म कौन सी देखी है तो आम्रपाली ने बताया कि ये फिल्म उन्होंने अपने पिता के साथ देखी थी और यह फिल्म थी श्रीदेवी की ‘चांदनी’। उन्होंने कहा कि श्रीदेवी की वे बहुत बड़ी फैन हैं। इसी वजह से उनके पिता ने उन्हें यह फिल्म दिखाई थी। जब उनसे पूछा गया कि वे टीवी की दुनिया में कैसे आईं तो उन्होंने कहा,  ‘…क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ उन्होंने पहला सीरियल देखा था और लखनऊ से एक लड़की भी इसी सीरियल में काम कर रही थी। वहीं से उन्हें टीवी में काम करने की प्रेरणा मिली। हालांकि पहले वे थिएटर करती थी और प्ले भी किया करती थीं, लेकिन जब ये सीरियल देखा तो वे घर से भाग कर आ गईं। इसी तरह के कई ओर मजेदार किस्से आम्रपाली ने अपने इस इंटरव्यू में बताए।

ये भी पढ़ें: Feminism क्या है? प्रियंका चोपड़ा से आसान शब्दों में समझें परिभाषा, अगर आप न जानते हों तो 

First published on: Jul 18, 2024 09:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.